उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार की दोबारा वापसी के बाद अब शपथ ग्रहण से पहले ही माफिया और अपराधियों पर बुलडोजर (Bulldozer) चलने लगा है। लूट और चालक को मारपीट कर फेंकने के मामले में अंतर्राज्यीय लुटेरा गैंग (Interstate Robber Gang Leader) के सरगना के गोदाम पर पुलिस ने बुलडोजर चलवा दिया। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई के डर से आरोपी फरार हो गया है। सरिया लदे ट्रेलर को वाराणसी में लूटने व चालक को मारपीट कर प्रयागराज में फेंकने के मामले में अंतर्राज्यीय लुटेरा गैंग के सरगना समेत पांच के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस ने रविवार को सरगान के गोदाम पर बुलडोजर चलवा दिया।
वाराणसी में लूटी थी 40 लाख की सरिया
जानकारी के अनुसार, गाजीपुर के जखनिया ब्लॉक थाना क्षेत्र के अंतर्गत इब्राहिमपुर निवासी ट्रेलर चालक रामदरस चौहान 7 मार्च, 2022 को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाइबास से 40 लाख रुपए कीमत की 32 टन सरिया लादकर नोएडा,गाजियाबाद के लिए निकले थे। 10 मार्च को वाराणसी में बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर सरिया लदा ट्रेलर लूट लिया था। इसके बाद चालक को प्रयागराज में नशीली चाय पिलाकर फेंक दिया था।
Also Read: आजम खां की भैंसों के बाद अब बांदा में बकरियां ढूंढ रही UP Police, जानें क्या है पूरा मामला
जेल चौकी प्रभारी सुमित तिवारी ने सरिया लदे ट्रेलर के साथ बिहार के जिला शेखपुरा के कोतवाली कनइया निवासी शातिर निहाल अहमद को दबोचा था। सीओ नगर दिनेशचंद्र मिश्र ने बताया, चालक रामदरस रविवार दोपहर गाजीपुर स्थित अपने घर पहुंंच गया है। वह हंडिया, प्रयागराज स्थित किसी अस्पताल में भर्ती था। यहां से एक पुलिस टीम पूछताछ के लिए गाजीपुर भेजी गई है। बदमाशों की पिटाई से चालक के चेहरे में काफी चोट के निशान हैं।
350 लीटर डीजल भी कर दिया पार
बंगाल के कोलकाता स्थित सुपर सोनिक लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर चंद्रपक्राश ने बताया कि डकैतों ने सरिया लदे ट्रेल के साथ 350 लीटर डीजल भी पार कर दिया। पुलिस ने गैंग सरगना ओम प्रकाश बाजपेई, निहाल खान, इमरान, बिरजू और पवन के खिलाफ वाहन क्षतिग्रस्त कर फर्जी नंबर प्लेट लगाने व डकैती की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं, शहर कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया, महर्षि स्कूल रोड पर सरगना ओमप्रकाश के हाता में बुलडोजर से गोदाम की दीवार ढहाकर ट्रेलर को निकाला गया। साथ ही शनिवार देर रात सरगना के गांव दावतपुर, मलवां में छापेमारी कर उसका ट्रैक्टर व बाइक को बरामद किया गया। पुलिस ने शहर के जेल के पीछे साईं बिहार कालोनी में करीब एक बीघे में बने उसके आलीशान मकान में छापा मारकर स्कार्पियो व बुलेट बाइक भी बरामद की, लेकिन सरगना नहीं मिला।
सरिया लदे ट्रेलर का नंबर नगालैंड का था, लेकिन नंबर प्लेट बदलकर बदमाशों ने झारखंड की लगा रखी थी। पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट कब्जे में ले ली है। स्वाट प्रभारी विनोद मिश्र ने बताया कि सरगना कोलकाता में तीन साल पहले वाहनों से तेल चोरी का काम करता था। एक महीने पहले खागा हाईे से सरिया लदा ट्रक लूटने व पुलिस के दबाव में छोड़कर भागने में भी इसी गैंग का हाथ होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि सरगना कोलकाता में हो सकता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )