बीते कई दिनों से भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों की सुविधाओं के लिए नए-नए कदम उठा रहा हैं. पहले रेलवे की तरफ से देश के स्टेशनों पर वाई-फाई (Wi-Fi) की सुविधा शुरू की गई थी. जिसके बाद आपको जल्द ही ट्रेनों के अंदर भी वाई-फाई की सुविधा मिलनी शुरू होगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ऐलान किया है कि जल्द ही ट्रेनों में भी वाई-फाई सुविधा की शुरुआत होने जा रही है.
Also Read: तेजस एक्सप्रेस को भारी पड़ी 3 घंटे की देरी, यात्रियों को रेलवे देने जा रहा 1.62 लाख रुपये का हर्जाना
दरअसल, पीयूष गोयल के अनुसार अगले 3 से 4 सालों में भारतीय रेलों में भी वाई-फाई सर्विस की शुरुआत होगी. हालांकि, इसके लिए रेलवे को अच्छा खासा निवेश इंफ्रा पर करना होगा. फिलहाल देश के 5000 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है. रेलवे की तरफ से ट्रेनों में वाई-फाई सर्विस शुरू करने के दो मकसद है. पहला यात्रियों की सुविधा में इजाफा और दूसरा इससे सीसीटीवी कैमरों की रियल टाइम मॉनीटरिंग की जा सकेगी.
वहीं, रेलवे को उम्मीद है कि चलती ट्रेनों में वाई-फाई सर्विस शुरू होने से न केवल यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा होगा. बल्कि वाई-फाई की मदद से सीसीटीवी कैमरा की रियल टाइम मॉनीटरिंग की जा सकेगी. सीसीटीवी कैमरों की रियल टाइम मॉनीटरिंग से ट्रेनों में होने वाली अपराध से भी निपटने में मदद मिलेगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )