नई दिल्ली: #MeToo मूवमेंट के तहत यौन शोषण के आरोप झेल रहे विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. एमजे अकबर (MJ Akbar) ने प्रधानमंत्री कार्यालय को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
जानकारी के लिए बता दें कि एमजे अकबर पर करीब 15 महिलाओं ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे. एजमे अकबर ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि वह न्याय के लिए व्यक्तिगत लड़ाई लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अब वह निजी तौर पर केस लड़ेंगे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )