गाजियाबाद: पत्नी को अनजान युवक दे रहा धमकियां, सिपाही को FIR दर्ज कराने में लग गए 17 महीने

जो पुलिस विभाग लोगों की सुरक्षा और उनकी मदद को 24 घंटे जुटा रहता है. पर विभाग के ही कर्मचारी अपनी परेशानियों के समाधान के लिए इधर से उधर भटकते आए दिन दिख जाते हैं. मामला गाजियाबाद का है, जहां एक सिपाही बीते 17 महीनों से एक रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटक रहा था. कुछ दिन पहले ही पीड़ित ने मेल के जरिए पुर्व एसएसपी से शिकायत की थी तब जाकर साहिबाबाद थाना पुलिस ने मामले में चार जुलाई को रिपोर्ट दर्ज की है. अब कहा जा रहा है कि, मामले में जांच के बाद कार्रवाई कराई जाएगी.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मेरठ जनपद में तैनात सिपाही दिनेश परिवार संग साहिबाबाद के सत्यम एंकलेव में रहते हैं. तीन अप्रैल 2021 को उनकी पत्नी रेखा के पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था. व्यक्ति ने पत्नी से भूपेंद्र नामक व्यक्ति के बारे में पूछना शुरू कर दिया. पत्नी को भूपेंद्र के क्रेडिट कार्ड में उनका नंबर डाले जाने की जानकारी दी. रेखा ने भूपेंद्र नाम के व्यक्ति के बारे में जानकारी होने से मना कर दिया.

आरोप है कि उसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने पत्नी से अश्लील बातें करनी शुरू कर दी. इसका विरोध करने पर गंदी – गंदी गालियां व धमकी देने लगा. व्यक्ति ने भूपेंद्र के बारे में जानकारी नहीं देने पर अंजाम भुगत लेने की धमकी दी. सिपाही ने मामले की शिकायत तत्कालीन साहिबाबाद थाना प्रभारी से की. शिकायत की कॉपी व वायस रिकॉर्डिंग व्हाटस पर भी भेजी लेकिन कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई.

4 जुलाई को दर्ज हुई रिपोर्ट

जिसके बाद कुछ दिन पहले ही सिपाही ने मेल के माध्यम से पुर्व एसएसपी को भी अवगत कराया. अब जाकर साहिबाबाद थाना पुलिस ने मामले में चार जुलाई को रिपोर्ट दर्ज की. जिसके बाद सिपाही को उम्मीद जगी है कि शायद अब उसे न्याय मिल सकेगा.

Also Read: कन्हैयालाल के हत्यारों के समर्थन में व्हाट्सएप पर लगाया स्टेटस, अजमेर में इंजीनियरिंग छात्र वाहिद के खिलाफ केस

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )