अहमदनगर: स्टेज पर बेहोश होकर गिरे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हालत स्थिर

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक मंच बेहोश होकर मंच पर गिर गए. कार्यक्रम में दौरान वह मंच पर खड़े हुए तभी एकाएक बेहोश होकर गिरने लगे, मंच पर आसपास खड़े अन्य लोगों ने तुरंत उन्हें संभाला. उनको गिरता देख वहां अफरातफरी मच गई. फिलहाल जानकारी के मुताबिक उनकी हालत सही बतायी जा रही.

 

Also Read: बुलंदशहर हिंसाः हिंदू नेताओं ने पत्र लिख 3 महीने पहले की थी इंस्पेक्टर सुबोध की शिकायत, धार्मिक कार्यक्रमों में लगाते हैं अड़ंगा 

 

दरअसल महाराष्ट्र के अहमदनगर में महात्मा फुले कृषि कॉलेज के दीक्षांत समारोह चल रहा था, इस कार्यक्रम में केद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी बुलाया गया था. मंच में उनके बगल में महाराष्ट्र के राज्यपान सी विद्यासागर राव भी मौजूद थे. जैसे ही केंद्रीय मंत्री खड़े हुए धीरे धीरे वह बेहोश होने लगे, उनको गिरता देख राज्यपाल ने तुंरत पकड़ा.

 

Also Read: जब वोटर ने सावित्री बाई फुले से पूछा- अपनी सीट पर किसी ग़रीब दलित को देंगी मौक़ा, तब सांसद की बोलती हुई बंद, Audio वायरल

 

संभावना जताई जा रही है बताया जा रहा है कि शुगर की कमी के कारण नितिन गडकरी को अचानक चक्कर आ गए. गडकरी को तुरंत पानी पिलाया गया और पेड़ा खिलाया गया. बीते दिनों से उनका कार्यक्रम लगातार व्यस्त रहा है.

 

Also Read: बुलंदशहर हिंसाः हिंदू नेताओं ने पत्र लिख 3 महीने पहले की थी इंस्पेक्टर सुबोध की शिकायत, धार्मिक कार्यक्रमों में लगाते हैं अड़ंगा

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )