छांगुर बाबा दुबई से बुलवाता था ट्रेनर, कोठी के तहखाने में चलता था काला धंधा, धर्मांतरण मामले में बड़े खुलासे

उत्तर प्रदेश पुलिस की गिरफ्त में आए जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा (Changur Baba) को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। खुलासा हुआ है कि छांगुर बाबा धर्मांतरण के लिए दुबई से विशेष मौलानाओं और ट्रेनरों को बुलवाता था। ये लोग लोगों का ब्रेनवॉश कर उन्हें इस्लाम की ओर आकर्षित करते थे। बताया जा रहा है कि बाबा ने बाकायदा धर्म परिवर्तन की ट्रेनिंग देने के लिए दो आलीशान कोठियां बनवा रखी थीं, जिनमें तहखाने जैसे विशेष कमरे तैयार किए गए थे।

हिंदू धर्म के प्रति नफरत फैलाने की थी साजिश

सूत्रों के अनुसार, छांगुर बाबा न केवल धर्मांतरण करा रहा था, बल्कि हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ नफरत फैलाने की योजना भी बना रहा था। इसके लिए वह विशेष किताबें छपवाने की तैयारी कर चुका था, जिनका उद्देश्य हिंदू समुदाय के भीतर अपने ही धर्म के प्रति घृणा उत्पन्न करना था। ‘शिजर-ए-तैयबा’ नामक किताब इसी कड़ी का हिस्सा बताई जा रही है, जिसे इस्लाम को सरलता से समझाने के लिए लिखा गया था।

Also Read- धर्मांतरण केस: अतीक अहमद से संपर्क के बाद छांगुर बाबा के आए अच्छे दिन, सामने आया माफिया गठजोड़

एटीएस के रडार पर पूरा नेटवर्क

जांच एजेंसियों के मुताबिक, यह नेटवर्क केवल छांगुर बाबा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक संगठित गैंग काम कर रहा है। बाबा की करीबी नीतू उर्फ नसरीन, उसका पति जमालुद्दीन और बेटा महबूब भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। इस पूरे रैकेट पर एटीएस और खुफिया एजेंसियों की निगरानी तेज हो गई है। बलरामपुर स्थित बाबा की कोठी पर बुलडोजर चलाया गया, जिसमें किले जैसी घेराबंदी और लग्जरी सुविधाएं देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए।

विदेशी फंडिंग और हवाला नेटवर्क का पर्दाफाश

धर्मांतरण के इस काले कारोबार से जुड़े आर्थिक पहलुओं की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी शुरू कर दी है। अब तक सैकड़ों करोड़ रुपये के लेन-देन का पता चला है। सूत्रों का दावा है कि खाड़ी देशों से फंडिंग के अलावा पाकिस्तान से भी संपर्क के संकेत मिले हैं। इस मामले में हवाला और विदेशी फंडिंग की गहराई से जांच की जा रही है, जिससे पूरे नेटवर्क की जड़ें सामने आ सकें।

Also Read- UP: धर्मांतरण नेटवर्क का भंडाफोड़, 100 करोड़ का मालिक निकला मास्टरमाइंड ‘छांगुर बाबा’

देशभर में फैला था नेटवर्क, लव जिहाद की भी साजिश

जानकारी के मुताबिक, छांगुर बाबा का नेटवर्क यूपी तक सीमित नहीं था। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, बिहार और पश्चिम बंगाल तक उसकी पकड़ थी। वह इन राज्यों में भी धर्मांतरण का काम कर रहा था और इसके लिए स्थानीय संपर्कों का उपयोग कर रहा था। इसके अलावा, उसने कथित रूप से मुस्लिम युवकों की एक टीम भी तैयार की थी, जिसका उपयोग लव जिहाद जैसे मामलों में किया जाता था। इस पूरे प्रकरण ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है और आगे की जांच तेजी से जारी है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )