CAA और NRC के विरोध में पिछले साल दिसंबर में यूपी में काफी हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इन प्रदर्शनों में कई जगहों पर सार्वजनिक प्रॉपर्टी का नुक़सान भी किया गया था। जिसके बाद सीएम योगी ने उपद्रवियों पर कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसी के अन्तर्गत दर्ज प्रदेश भर में कुल 510 एफआईआर दर्ज हुई थीं। जिनमे से 215 में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।
इतने लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक, CAA और NRC के विरोध में यूपी में काफी हिंसक तरह से विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसमे कई जानें गईं थीं। करोड़ों रुपए की सरकारी संपति का नुक़सान हुआ था। जिसके चलते प्रदेश भर में कुल 510 एफआईआर दर्ज हुई थीं। इनमें सात हजार से अधिक लोगों के नाम सामने आए जिनमें से 3300 से अधिक के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमे से अब 215 मामलों में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।
Also read: 69000 शिक्षक भर्ती: फर्जीवाड़े के खुलासे के पीछे है इन IPS अफसरों की मेहनत, CBI की तर्ज पर किया काम
लॉकडाउन से पहले दाखिल हुईं थीं 94 चार्जशीट
वहीं साक्ष्यों के अभाव में 14 मामलों में क्लोजर रिपोर्ट भी दाखिल की गई है। लॉकडाउन से पहले 15 मार्च तक 94 मामलों में चार्जशीट दाखिल की गई थी और दो मामलों में फाइनल रिपोर्ट लगाई गई। वहीं लॉकडाउन के बाद जिलों में गठित एसआईटी की जांच में तेजी आई और 121 मामलों में चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी। जिसके बाद अब मामलों में कुल 215 चार्जशीट दाखिल हो गईं हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )