उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने चित्रकूट (Chitrakoot) में शनिवार को सड़क हादसे (Road Accident) में 6 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को सीएम योगी ने 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है।
वहीं, दो घायलों को 50-50 हजार रूपया आर्थिक सहायता देने की घोषणा के साथ ही चित्रकूट के डीएम को उनके समुचित इलाज की व्यवस्था भी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने चित्रकूट के जिला तथा पुलिस प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिया।
चित्रकूट में सड़क के किनारे बैठकर वाहन का इंतजार कर रहे नौ लोगों को तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की पांच लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक की मृत्यु इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हुई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
इस दुर्घटना के बाद लोगों ने बवाल कर दिया। यहां पर आक्रोशित भीड़ ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। यह लोग डीएम तथा एसपी के मौके पर आने की मांग कर रहे थे। हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। हादसे की वजह चालक को झपकी लगनी बताई जा रही है। मृतक सभी जिले के ही रसिन गांव के निवासी थे और बरात में बैंड पार्टी के साथ रौली कल्याणपुर आये थे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )