उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) जिले से लव जिहाद (Love Jihad) का बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां के दीवानी कचहरी परिसर (Civil Court Complex) में शादी करने पहुंचे मुस्लिम युवक पर लव जिहाद (Love Jihad) का आरोप लगा कर वकीलों ने जमकर पिटाई की. साथ ही ऑटो लेकर आए उसके दोस्त की भी पिटाई की गई. हंगामे की सूचना पाकर पहुंची वाराणसी पुलिस (Varanasi Police) दोनों युवकों और युवती को कैंट थाने ले गई.
दरअसल, वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा निवासी मो. इरफान (काल्पनिक नाम) अपने दोस्त शाकिब हसन (काल्पनिक नाम) के ऑटो से चोलापुर थाना के मुर्दहा की रहने वाली सपना (काल्पनिक नाम) के साथ कोर्ट मैरिज करने मंगलवार को कचहरी आया था. बातचीत के दौरान वकीलों को पता चला कि युवक और युवती अलग-अलग समुदाय के हैं. साथ ही यह अफवाह उड़ी कि हिंदू युवती सपना का धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम युवक मो. इरफान उससे शादी करने आया है.
Also Read: 16 साल की नाबालिग, एक कमरा, 6 लोग, 7 दिनों तक बंधक बनाकर गैंगरेप, शेख बाजी समेत सभी गिरफ्तार
जिसके बाद दीवानी कचहरी परिसर (Civil Court Complex) में जमकर हंगामा शुरू हो गया और वकीलों ने मो. इरफान और उसके दोस्त शाकिब को पीटने के साथ ही ऑटो में भी तोड़फोड की. रायफल क्लब के पास हो रहे हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची और वकीलों को शांत कराया. युवकों और युवती को पुलिस थाने ले जाकर उनके परिजनों को बुलाया गया.
Also Read: ढाबे का लाइसेंस मांगने पर सपा नेता मजाहिर हसन ने खाद्य अधिकारियों को बंधक बनाकर पीटा
सीओ कैंट डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि युवक और युवती दोनों बालिग हैं. युवती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह किसी के दबाव में नहीं बल्कि खुद शादी करने आई थी. युवती के बयान के आधार पर 4 अज्ञात वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ अमृता सिंह ने बताया कि युवती अपने मां-बाप के साथ जाने की इच्छा जताई है. युवती के मां-बाप से लिखित लिया गया है कि वह उसके साथ दुर्व्यवहार नहीं करेंगे. पुलिस से इस प्रकरण की निगरानी भी कराई जाएगी.
Also Read: Video: लहूलुहान बहन के लिए न्याय की गुहार लगा रहा शाहरुख खान, मामले को टरकाती दिखी लखनऊ पुलिस
सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय (City Magistrate Office) में युवती ने बताया कि ‘मैं और इरफान एक-दूसरे को 5 साल से प्यार करते हैं. हम दोनों बिना किसी दबाव के कोर्ट मैरिज करने आए थे. बजरडीहा में मेरी मौसी का घर है. यहां आने-जाने के दौरान मुझे इरफान से प्यार हुआ तो मैंने उसके साथ शादी करने की ठान ली’.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )