सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनीं 300 लोगों की समस्याएं, कहा- जन कल्याण के कार्यों को सदैव प्राथमिकता दें अधिकारी

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान लगभग 300 लोगों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र व्यक्तियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में कोई कमी न रह जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनके पास आवास नहीं है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास उपलब्ध कराया जाए। एक महिला ने आवास की समस्या उठाई, जिस पर सीएम ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

जनता दर्शन के दौरान कई शिकायतें जमीन कब्जे को लेकर भी आईं। इस पर मुख्यमंत्री ने कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि राजस्व व पुलिस से संबंधित मामलों में प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए।

सीएम योगी ने इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए लोगों को आश्वासन दिया कि पैसों की कमी से कोई इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अधिकारियों को इस्टीमेट की प्रक्रिया को प्राथमिकता पर पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि शासन से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

इस दौरान, मुख्यमंत्री ने कुछ महिलाओं के साथ आए छोटे बच्चों को दुलारते हुए उन्हें चॉकलेट भी वितरित किया। उन्होंने कहा कि जन कल्याण के कार्यों को हमेशा प्राथमिकता दी जानी चाहिए और हर पीड़ित की समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाना चाहिए।

Also Read: जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी : सीएम

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )