CM योगी ने सुशासन सप्ताह का किया शुभारंभ, कहा- भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे अटल जी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को लखनऊ में संगीत नाटक अकादमी में सुशासन सप्ताह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया।

Also Read: कॉमेडियन सुनील पाल का मुख्यमंत्री योगी को ‘धन्यवाद’, कहा- आप हमेशा UP के CM बने रहें

मुख्यमंत्री ने अटल जी को भारतीय राजनीति के अजातशत्रु बताते हुए कहा कि वे हमेशा सुशासन के प्रतीक रहे हैं। उन्होंने देश में राजनीतिक अस्थिरता को स्थिरता में बदला और गरीबों को उनके अधिकार दिलाने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की। अटल जी की कई महत्वपूर्ण योजनाओं, जैसे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, अंत्योदय योजना, और स्वर्णिम चतुर्भुज, को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इन योजनाओं से देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार हुआ और समाज के हर वर्ग को लाभ मिला।

Also Read: कानपुर: दरोगा पर महिला कांस्टेबल का गंभीर आरोप, बोलीं- रोजाना नाइट शिफ्ट में ड्यूटी लगाकर करते थे यौन उत्पीड़न

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी का सार्वजनिक जीवन छह दशकों तक बिना किसी कलंक के रहा और वे एक कवि, पत्रकार, साहित्यकार तथा राजनेता के रूप में अत्यधिक सम्मानित रहे। अटल जी ने उत्तर प्रदेश से संसद में कई बार प्रतिनिधित्व किया और इस राज्य को अपनी कर्मभूमि चुना।

Also Read: बीते साढ़े सात साल में यूपी में मिलीं कितनी नौकरियां ?, सीएम योगी ने सदन में पेश किया आंकड़ा

सुशासन सप्ताह 25 दिसंबर तक मनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। सीएम योगी ने बताया कि इस दौरान स्कूली बच्चों के लिए निबंध लेखन, भाषण, पेंटिंग प्रतियोगिता, और ग्रामीण क्षेत्रों में संगोष्ठियां आयोजित की जाएंगी। 25 दिसंबर को आयोजित एक विशेष समारोह में अटल जी की कविताओं पर काव्य पाठ होगा, जिसमें नवोदित कवियों को मंच प्रदान किया जाएगा। इस दिन प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।

Also Read: संभल में हिन्दू मारे गए, सैकड़ों परिवारों ने किया पलायन, अब 46 साल बाद दंगों की फाइल खोलेगी योगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी के आदर्शों से प्रेरित होकर प्रदेश और देश में सुशासन के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, संस्कृति व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Also Read: शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 5 की मौत, 2 घायल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )