कासगंज हादसे पर CM योगी ने जताया दुख, घायलों का निशुल्क उपचार कराने का निर्देश

मंगलवार की सुबह यूपी के कासगंज जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में आठ लोगों की जान गई जबकि अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और घायलों का निशुल्क उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं ही हैं।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, कासगंज जिले में पटियाली थानाक्षेत्र में कायमगंज मार्ग पर गांव अशोकपुर मोड़ के समीप बोलेरो गाड़ी और टेंपो की टक्कर हो गई थी। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बोलेरो गाड़ी कायमगंज की ओर से आ रही थी। दुर्घटनास्‍थल पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पटियाली सीएचसी में पहुंचाया। जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

CM योगी ने दिए निर्देश

मरने वाले सभी लोग टेंपो में सवार थे। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं हैं।टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के परखच्चे उड़े गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार, टेंपो में सवार लोग पटियाली में आयोजित सत्संग में जा रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने खेद जताते हुए सभी घायलों का नि:शुल्‍क इलाज कराने के निर्देश जारी किए हैं।

Also Read: बरेली : गश्त के दौरान सिपाही की बंदूक से चली गोली दारोगा को जा लगी, मचा हड़कंप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )