CM योगी की सुरक्षा में जा रही पुलिस की स्कॉर्पियो पलटी, ड्राइवर की मौत और 2 इंस्पेक्टर घायल

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में जा रहे काफिले की एक पुलिस की स्कॉर्पियो पलट गई. इस सड़क हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई और 2 इंस्पेक्टर समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र के समीप हुआ. जहां से सीएम योगी की सुरक्षा के लिए जा रहे काफिले में इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह पुलिस टीम के साथ जा रहे थे.


Also Read: बसपा प्रत्याशी गुड्डू पंडित दारू पीकर मांग रहे जनता से वोट, Video वायरल


भरकवाह स्वास्थ्य केंद्र के पास पुलिस कर्मियों की स्कॉर्पियो के सामने अचानक से एक महिला आ गई. महिला को बचाने के चक्कर में ड्राइवर संदीप ने ब्रेक मारा. ब्रेक मारते ही गाड़ी अनियंत्रित हो कर पलट गई. जिसमें इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह, इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी, कांस्टेबल प्रवीण सिंह और ड्राइवर संदीप घायल हो गए. सभी घायलों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर इलाज के दौरान ड्राइवर संदीप की मौत हो गई. जबकि अन्य घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया.



Also Read: बदायूं: इंस्पेक्टर के जन्मदिन पर थाने में ही लगा डीजे और छलके जाम, Video वायरल


इस घटना की सूचना मिलते ही डीएम अंकित कुमार अग्रवाल, एसपी सलमान ताज पाटिल भी पहुंच गए. डॉक्टरों ने घायल राजेश और प्रवीण को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया. पुलिस ने ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


Also Read: मथुरा: ड्यूटी जा रही महिला सिपाही पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर


लखनऊ से उड़ीसा जा रही थी काफिले की स्कॉर्पिओ

आपको अवगत करा दें कि लखनऊ से सुबह 07:00 बजे गाड़ियों का काफिला उड़ीसा के लिए निकला था. 6 अप्रैल को उड़ीसा में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा होनी है. उसी कार्यक्रम में 6 स्कॉर्पियो से सुरक्षाकर्मी उड़ीसा जा रहे थे और तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया. सीएमओ एसपी सिंह ने घायलों की हालत खतरे से बाहर बताया है.



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )