दलितों ने रचे सभी वेद और ग्रंथ, देश की संस्कृति के विकास में दिया अहम योगदान : सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बीजेपी अनुसूचित मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे सीएम योगी ने दलित समाज की जमकर तारीफ की। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि देश की संस्कृति के विकास में दलितों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सीएम योगी ने कहा कि सभी को अपनी परंपरा पर गर्व की अनुभूति होनी चाहिए और अगर देश की परंपरा को आगे बढ़ाना है तो इतिहास के पन्ने पलटने होंगे।

 

सीएम योगी ने कहा- सभी वेद और ग्रंथ दलित ऋषियों ने रचे

बीजेपी अनुसूचित मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी वेद और ग्रंथ दलित ऋषियों ने ही रचे। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि महाभारत जिसे सबसे बड़ा ग्रंथ वेदव्यास ने लिखा और वह भी अनुसूचित जाति से आते हैं।

 

Also Read : योगी सरकार में गन्ना किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसलों का नतीजा, चीनी उत्पादन में नंबर वन बना उत्तर प्रदेश- शलभ मणि त्रिपाठी

सीएम योगी ने यह भी कहा कि रामायण वाल्मिकी ने रची। यही नहीं, उन्होने संत रविदास का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें कौन भुला सकता है? इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने जातियों से ऊपर उठकर खुद की आत्मा को शुद्ध करने की बात तक कही। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उनके योगदान को कोई नहीं भूल सकता है।

 

Also Read : अब समाजवादी पार्टी में चुगलखोरों और चापलूसों का राज है: शिवपाल

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब राष्ट्र संकट आया तो बाबा साहब ने ही देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया। इस दौरान बीजेपी को अनुसूचित जाति की हितैषी पार्टी बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य और पार्षद हैं।

 

बीजेपी ने अनुसूचित जाति को हक दिलाने का काम किया

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी ने अनुसूचित जाति के लोगों को उनका हक दिलाने का काम किया है। वहीं, सीएम योगी ने यह भी कहा कि जो लोग बाबा साहब के नाम पर अपनी दुकान चला रहे हैं, उनसे पूछा जाए कि क्या कभी उन्होंने पंच तीर्थ की सुध ली? उन्होंने कहा कि सही मायने में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किया है।

 

Also Read : 2019 में फिर आएगी भाजपा सरकार, राहुल का नाम ‘गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज होगा: शलभ मणि त्रिपाठी

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि रसोई गैस से सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति और जनजाति को ही लाभ मिला। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 90 लाख अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग को इस योजना का लाभ मिला। इस दौरान सीएम ने कहा कि अनुसूचित जाति के छात्रों तक छात्रवृति नहीं पहुंच पाती थी। भाजपा सरकार ने दो वर्ष की छात्रवृति एक साथ दी। पिछली सरकार में 86 करोड़ की छात्रवृति ही मिलती थी लेकिन भाजपा सरकार में 144 करोड़ छात्रवृति दी जा रही है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )