मेरठ: मस्जिद के सामने जागरण का लाउडस्पीकर लगने पर बवाल, आयोजक बोले- ये रोज 5 वक्त नमाज पढ़ते, हमें क्यों रोक रहे

यूपी के मेरठ में मस्जिद के सामने जागरण का लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदायों को बीच तनाव हो गया. मुस्लिम समुदाय ने मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर लगाने पर जमकर हंगामा काटा. मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराया तथा किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया.

 

जानें पूरा मामला 

मामला ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र के पूर्वा इलाही बख्श का बताया जा रहा है. जहां शनिवार को शान-ए-इलाही मस्जिद के सामने माता के जागरण का लाउडस्पीकर लगाने पर मुस्लिम समुदाय भड़क उठा तथा पूरे इलाके में जमकर हंगामा काटा. एक समुदाय के उत्तेजित होने पर दूसरे समुदाय के लोग भी इकठ्ठा हो गए, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति उपन्न हो गयी.

 

सूचना पर एलआइयू के अलावा सीओ कोतवाली दिनेश चंद शुक्ल, इंस्पेक्टर ब्रह्मापुरी ब्रिजेश कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा एक दूसरे पर आरोप लगा रहे दोनों पक्षों को शांत कराया. दोनों पक्षों से बातचीत के बाद पुलिस ने लाउडस्पीकर को मस्जिद के सामने से हटवाकर गली में लगवाया.

 

ये 5 वक्त लाउडस्पीकर पर नमाज पढ़ते, हमें क्यों रोक रहे 

वहीं इस इस पूरे मामले माता जागरण के आयोजक बिरजू सैनी का कहना है कि पर बकरीद पर हम विरोध नहीं करते खुलेआम गली के सामने पशुओं को काटा जाता है, तब हम विरोध नहीं करते. ये रोज 5 वक्त लाउडस्पीकर से  नमाज पढ़ते हैं ऐसे में लाउडस्पीकर का यह कैसे विरोध कर सकते हैं

 

पुलिस ने हटवाया लाउडस्पीकर

पुलिस ने दोनों पक्षों समझाकर शांत किया तथा मस्जिद के सामने लगे लाउडस्पीकर को हटवाकर पड़ोस की गली में लगावा दिया. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.

 

Also Read: वसीम रिजवी ने बनाई ‘राम मंदिर’ पर फिल्म, Ram JanmaBhoomi का जल्द आएगा ट्रेलर

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )