उत्तर प्रदेश के मदरसों (Madrassas in UP) में छात्रों की संख्या में गिरावट का सिलसिला जारी है। आकंड़ों की मानें तो बीते 6 सालों में मदरसों में दाखिला लेने वालों की संख्यां 3 लाख से ज्यादा घट गई है। बताया जा रहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता, मिलने वाले सर्टिफिकेट की अहमियत की वजह से मदरसे में छात्रों की संख्या कम हो रही है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार का कहा है कि मदरसों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए कई प्रयास किए गए हैं।
ये हैं मदरसों में छात्रों की कमी की वजह
आंकड़ों के मुताबिक, साल 2016 में यूपी में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं में 4 लाख 22 हजार 627 छात्रों ने दाखिला लिया था। इस साल यह संख्या गिरकर 92 हजार पर आ गई है। इस लिहाज से 6 सालों में छात्रों की संख्या में 3.30 हजार की कमी हुई है।
Also Read: UPSC मेन्स के लिए फ्री कोचिंग कराएगी योगी सरकार, रहना-खाना सब निशुल्क, ऐसे करें Apply
मदरसे में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर न होना, शिक्षा की गुणवत्ता और यहां से मिलने वाले सर्टिफिकेट की खास अहमियत न होने को गिरती संख्या का बड़ा कारण माना जा रहा है। दरअसल, यूपी मदरसा शिक्षा परिषद किसी भी विश्वविद्यालय से नहीं जुड़ पाई है और न ही किसी कोर्स को मान्यता मिली है। इसके चलते छात्रों को यहां से हासिल सर्टिफिकेट की कोई खास कीमत नहीं होती। यूपी के मदरसों के छात्र इन प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी भी नहीं खोज पा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, मदरसे में मिलने वाली शिक्षा के स्तर को नौकरी के लिहाज से बेहतर करना प्राथमिकता होगी। इस संबंध में जल्दी बैठक आयोजित हो सकती है। यूपी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह ने जानकारी दी कि सरकार ने मदरसों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कई प्रयास किए हैं। एक ऐप भी लॉन्च की गई है और मदरसों में हो रही पढ़ाई की जांच भी जारी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
















































