मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का भाजपा सांसद रीति पाठक को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता अजय सिंह का यह बयान सीधी में एक संबोधन के दौरान का है, जिसमें वो भाजपा सांसद रीति पाठक को ‘माल’ कहते हुए सुने जा रहे हैं।
अजय सिंह बोले- मोदी हवा में बन गईं सांसद
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता अजय सिंह सीधी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहते हैं कि रीति पाठक पिछले चुनाव में मोदी हवा में सांसद बन गईं, लेकिन सांसद बनने के बाद वे अपनों के बीच में लौट के नहीं आईं ना लौट के आएंगी, उनको आजमा चुके वह ठीक ‘माल’ नहीं हैं।
रीति पाठक सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं। भाजपा ने एक बार फिर रीति पाठक पर भरोसा जताते हुए उन्हें दोबारा अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने रीति पाठक के खिलाफ अजय सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। सीधी लोकसभा सीट विंध्य इलाके में आती है, यह एक ऐसी सीट मानी जाती है, जिसपर कभी किसी एक पार्टी का दबदबा नहीं रहा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )