एयर स्ट्राइक के बाद से ही लगातार केंद्र सरकार की आलोचना कर रही कांग्रेस पार्टी की एक नेता ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान दिया. तेलंगाना में कांग्रेस की नेता विजय शांति ने कहा है कि पीएम मोदी आतंकवादी की तरह दिखते हैं. कांग्रेस नेता ने जिस वक्त यह बयान दिया उस वक्त कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मंच पर मौजूद थे.
तेलुगू ने उन्होंने कहा, ‘लोग डर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता नहीं है कि मोदी कब बम फेंकेंगे. मोदी एक आतंकवादी की तरह दिखता है. जनता को प्यार होना चाहिए लेकिन मोदी उन्हें डराते हैं। एक प्रधानमंत्री को ऐसा काम नहीं करना चाहिए.
इसी रैली में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी दो इंडिया बना रहे है- एक गरीबों के लिए और दूसरा अमीर और अमीर लोगों के लिए. राहुल ने कहा, ‘पिछले 5 वर्षों से, वह दो इंडिया बने रहे हैं- एक अनिल अंबानी जैसे धनी लोगों का है जो निजी विमानों में यात्रा करते हैं और वे जो पसंद करते हैं उसे हासिल करते हैं. जबकि दूसरे भारत में किसान कर्ज माफी के लिए हाथ जोड़कर विनती करते हैं जबकि वित्त मंत्री अरुण जेटली कहते हैं कि कृषि ऋण लुटाने की कोई नीति नहीं है.’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )