लखनऊ : पुलिस से डरकर सिपाही ने घर के बाहर लगाया ‘मकान बिकाऊ है का बोर्ड’, विभाग के लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

आपने अक्सर सुना होगा कि कोई व्यक्ति पुलिस से परेशान है, पर लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक सिपाही अपराधियों से तो परेशान है ही बल्कि पुलिस भी उसे परेशान कर रही है. जिसकी वजह से सिपाही ने अपने घर के बाहर मकान बिकाऊ है का बोर्ड लगा दिया है. सिपाही का आरोप है कि, हर दिन उस पर झूठा केस दर्ज किया जाता है. इस वजह से उसका परिवार मानिसक रुप से परेशान हो गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में अलग ही खुलाया किया है. पुलिस का कहना है कि, सिपाही का परिवार आए दिन पड़ोसियों से मारपीट करता है, पुलिस को भी गालियां देता है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र के नटकुर गांव निवासी रामदास प्रजापति PAC 2वीं वाहिनी में सिपाही है. वर्तमान समय में वह सीतापुर में तैनात है. लखनऊ में उनकी पत्नी पुष्पा दो बेटों के साथ रहती है. शनिवार को पुष्पा ने घर के बाहर बोर्ड लगाया. जिस पर लिखा है कि ‘पुलिस और अपराधियों के डर से यह मकान बिकाऊ है’

Also read: हरदोई: वर्दी पहने रील्स बनाना महिला सिपाही समेत 3 पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, SP ने सभी को किया  सस्पेंड

सिपाही की पत्नी पुष्पा का आरोप है कि बजरंग सिंह और उनके गुर्गे मकान पर कब्जा करना चाहते हैं. स्थानीय पुलिस उनके साथ मिली है. दबंगों के इशारे पर पुलिस उसके परिवार के खिलाफ एक के बाद एक मुकदमें दर्ज करती जा रही है. जिससे परेशान होकर सिपाही ने अपने घर के बाहर ये बोर्ड लगा दिया है.

पुलिस ने दी जानकारी

वहीं जब पुलिस से मामले में बात की गई तो ये बात सामने आई कि, रामदास का परिवार आए दिन पड़ोसियों से मारपीट करता है. लोगों की शिकायत पर पुलिस जाती है तो उन्हें गालियां देता है. सिपाही के खिलाफ कोर्ट में एससीएसटी का तीन मुकदमा भी चल रहा है. कोर्ट की नोटिस लेकर कई बार सीओ खुद उसके घर गए. रामदास ने सीओ से भी गाली गलौज किया. ये बोर्ड महज पुलिस को बदनाम करने और दबाव बनाने के लिए लगाया गया है.

also Read : बिकरू कांड के 2 साल होने पर छलका शहीद सिपाही की पत्नी का दर्द, कहा- अभी तक नहीं मिली नौकरी, मायके में रहने को मजबूर

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )