गश्त कर रही पुलिस जीप को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, सिपाही की मौके पर ही मौत,

मेरठ (Meerut) जिले में मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक सिपाही की मौत हो गयी. जबकि दरोगा और दो अन्य सिपाही गम्भीर रूप से घायल हैं. ये हादसा उस समय हुआ जब पुलिस टीम गाड़ी से रात्री गश्त कर रही थी. सूचना पर तुरंत ही पुलिस पहुंच गई थी. वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. मृतक सिपाही के भाई की आज शादी है. बुधवार सुबह से उसे छुट्टी पर जाना था. हादसे के बाद सिपाही के परिवार में मातम छा गया.


तीन अन्य पुलिसकर्मी भी घायल

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे मेरठ (Meerut) जिले के खरखौदा थाने में तैनात दारोगा रामरतन लौर अपनी पुलिस टीम के साथ पुलिस जीप से गश्त कर रहे थे. इस गश्त के दौरान बुलंदशहर के रंगपुर गांव निवासी सिपाही संदीप गिरि जीप चला रहे थे. इस दौरान दो अन्य सिपाही सचिन और अमित भी साथ थे. जैसे ही पुलिस टीम डीएवी कॉलेज के पास खरखौदा मोड़ पर पहुंची तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने सामने से जीप में टक्कर मार दी.


Also Read : गोरखपुर: सड़क किनारे ट्रक में जा घुसी UP 112 की बाइक, एक सिपाही की मौत, एक की हालत गम्भीर


हादसा इतना जोरदार था कि हादसे में संदीप गिरि की मौत हो गई, जबकि दारोगा रामरतन और सिपाही सचिन, अमित घायल हो गए. जिनको तत्काल ही इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया. संदीप गिरि के भाई की गुरुवार को शादी है. बुधवार सुबह से उसे छुट्टी जाना था. परिवार से भी बात हो गई थी. घर में खुशियों का माहौल था. मंगलवार देर रात हुए हादसे की सूचना से घर-परिवार में मातम छा गया.


Also Read: नोएडा: बीच सड़क अश्लील हरकतें कर रहे थे युवक-युवती, टोकने पर फाड़ी दारोगा की वर्दी, महिला सिपाही का दबाया गला


ट्रक चालक है फरार

बता दें कि सिपाही की नियुक्ति मृतक आश्रित कोटे के तहत हुई थी. मेरठ खरखौदा सीओ आलोक कुमार का कहना है कि चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. उसकी तलाश में पुलिस टीम लगा दी गयी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार करके उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )