गाजियाबाद: ड्यूटी पर जाते वक्त बाइक सवार सिपाही को नगर निगम के ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में हुए एक सड़क हादसे में ड्यूटी पर जा रहे सिपाही की मौत हो गयी. दरअसल, सिपाही ड्यूटी के लिए घर से निकला ही था कि सुबह करीब आठ बजे तेज रफ़्तार से आ रहे नगर निगम के ट्रक ने सिपाही की बाइक को टक्‍कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही सिपाही की मौत हो गयी. हंगामा होते देख मौका पाकर ड्राइवर ट्रक को वहीं पर छोड़कर भाग निकला. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.


नगर निगम के ट्रक ने मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल सुनील कुमार यूपी पुलिस की पीआरवी नंबर-2156 पर तैनात थे. सुबह 8 बजे वह बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे. इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में बुद्ध चौक के नजदीक नगर निगम के ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में घायल सुनील कुमार की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई.


Also Read: UP: अब गाजियाबाद, प्रयागराज, आगरा और मेरठ में भी लागू होगा पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम!, CM योगी ने दिए समीक्षा के निर्देश


मौके से चालक फरार

हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस टीम भी पहुँच गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने पर लाकर खड़ा करवा दिया है. ट्रक नंबर के जरिये नगर निगम से ड्राइवर का रिकॉर्ड निकलवाया जा रहा है. इस आधार पर पुलिस उसके खिलाफ हादसे का मुकदमा दर्ज करेगी. वहीँ फरार चालक की तलाश भी जारी हो गयी है. वहीँ हादसे के बाद मृतक सिपाही के परिवार के साथ साथ पूरा पुलिस परिवार शोकाकुल है


Also Read: जानें क्या होता है Police Commissioner System ?, जिसे 4 और जिलों में लागू करने की तैयारी में योगी सरकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )