मेरठ: गाड़ी में दोस्तों संग जाम छलका रहा था सिपाही, चौकी प्रभारी ने पहुंचकर लगाई फटकार

 

यूपी पुलिस के जवान लोगों की सुरक्षा में दिन रात डटे रहते हैं। पर, कई जगह पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं, जो बाकियों की मेहनत पर पलीता लगा रहा है। मामला मेरठ का है, जहां गाड़ी में अपने दोस्तों के साथ एक सिपाही जाम छलका रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस के बाद नशा काफूर हो गया। बताया कि वह नोएडा में तैनात है, जो छुट्टी पर आया हुआ है। पुलिस ने नाम-पता नोट कर उसे भेज दिया। पुलिस ने मामले की पूरी रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेजी है।

कप्तान को मिली थी सूचना

अमर उजाला अखबार के मुताबिक, मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र की पीवीएस चौकी क्षेत्र में चाणक्यपुरी स्थित सांसद आवास से कुछ दूरी पर ही श्मशान घाट है। उसी के रास्ते पर मंगलवार दोपहर सेंट्रो सवार दो युवक गाड़ी में शराब पी रहे थे। उनके साथ कोई महिला मित्र भी थी। इसकी सूचना किसी ने कप्तान को दे दी। अफसरों ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया तो चौकी प्रभारी को तत्काल मौके पर भेजा गया।

चौकी प्रभारी ने लगाई फटकार

थाना प्रभारी ने बताया कि गाड़ी में दो लोग थे, जिनमें से एक यूपी पुलिस में सिपाही है। वह मेडिकल क्षेत्र के प्रवेश विहार में रहा है। उसका दोस्त भी पास में ही रहता है। दोनों शराब पी रहे थे। दोनों को चौकी प्रभारी ने फटकार भी लगाई। पहले सिपाही के वर्दी पहनकर शराब पीने की बात कही जा रही थी, लेकिन वर्दी गाड़ी में टंगी हुई थी। महिला मित्र मौके पर नहीं मिली।

Also Read: UP Election 2022: मऊ में CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- बुलडोजर बोलता नहीं, बंद करता है बोलती

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )