अलीगढ़: ट्रक ने चेकिंग कर रहे स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों को मारी जोरदार टक्कर, 2 सिपाहियों समेत 4 घायल

उत्तर प्रदेश में होने वाले सड़क हादसों में कमी आती दिखाई नहीं दे रही है। मामला अलीगढ़ का है, जहां देर रात 11 बजे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करा रहे स्टेटिक मजिस्ट्रेट व दो सिपाहियों के अलावा कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में चार लोग घायल हो गए। जिनमें से तीन को जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। चालक ट्रक को लेकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। चालक ट्रक को छोड़कर भागने में सफल रहा। फरार ट्रक चालक को तलाशा जा रहा है।

ये हैं मामला

जानकारी के मुताबिक, कलेक्ट्रेट में वरिष्ठ सहायक चकबंदी के रूप में तैनात राकेश गर्ग को लोधा क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता के पालन के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। राकेश गर्ग दरोगा सुरेंद्र सिंह गभाना थाने के सिपाही अंकित कुमार व पवन कुमार के साथ संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग करा रहे थे। रात करीब 11 बजे दिल्ली की ओर से आ रही एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार को रुकवा कर चेकिंग करा रहे थे। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी कार में टक्कर मार दी। तब तक चेकिंग कर रहे थे सिपाही और स्टेटिक मजिस्ट्रेट संभल पाते ट्रक ने उन्हें भी चपेट में ले लिया।

सिपाही हुए घायल

हालांकि हादसे में दरोगा सुरेंद्र सिंह बाल-बाल बच गए। सीओ गभाना विनीत कुमार सिकरवार ने बताया कि हादसे में स्टेटिक मजिस्ट्रेट राकेश गर्ग, सिपाही अंकित कुमार, पवन कुमार व कार चालक संजय कुमार निवासी न्यू हनुमानपुरी महेंद्र नगर, थाना सासनीगेट घायल हुए हैं। हालांकि इस हादसे में कार में सवार योगेश कुमार निवासी ज्ञान सरोवर थाना क्वार्सी को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है। इनमें सिपाही अंकित कुमार पवन कुमार चालक संजय कुमार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Also Read: मेरठ ADG समेत कई पुलिसकर्मियों को मिला DGP प्रशंसा चिन्ह, देखें लिस्ट

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )