यूपी में जहां एक तरफ लगातार महिला सुरक्षा के अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके बारे में जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी यूपी पुलिस के जवानों के कंधों पर है। वहीं दूसरी तरह कई जगह कुछ पुलिसकर्मी ही इन अभियानों पर पलीता लगा रहे हैं। मामला हरदोई जिले का है, जहां एक सिपाही पर फॉलोअर की बेटी से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगा है। अब जब सिपाही शादी से मुकर रहा है तो पीड़िता ने पुलिस से मदद मांगी है। मामले की जांच कर सिपाही पर एफआइआर की गई है और पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, हरदोई की टड़ियावां कोतवाली में तैनात सिपाही ने शादी का झांसा देकर फालोअर की पुत्री का शारीरिक शोषण किया। आरोपित सिपाही पर एफआइआर दर्ज की गई है। बाराबंकी जिले में थाना देवा शरीफ के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह एक थाने पर फालोअर है। आरोप है कि पुत्री को टड़ियावां कोतवाली में तैनात सिपाही आशीष यादव ने शादी का झांसा दिया और शारीरिक शोषण किया। सिपाही के भाई चरनजीत यादव ने भी शादी का भरोसा दिलाया था।
सिपाही के खिलाफ केस दर्ज
जिसके बाद से लगातार आरोपित सिपाही उनकी पुत्री को अपने साथ लेकर जाता था और शारीरिक शोषण करता था। कई माह बाद जब उन्होंने पुत्री की शादी के लिए कहा तो, सिपाही के भाई ने दहेज में कार की मांग की। कार देने में वह असमर्थ थे। इसके बाद विभाग को शिकायती पत्र दिया। शिकायत पर सिपाही ने शादी करने की बात कही, इस पर उन्होंने शिकायत वापस ले ली। शिकायत वापस लेते ही सिपाही ने शादी से मना कर दिया। जिसके बाद अब जाकर फॉलोअर और उनकी बेटी ने सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
Also Read: योगी सरकार ने बिजली की नई दरें जारी कर उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत, 7 रुपए का स्लैब खत्म
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )