उत्तर प्रदेश पुलिस आए दिन सुर्खियों में रहती है। कभी अपने अच्छे कामों की वजह से तो कभी बुरे कामों की वजह से। मामला मुरादाबाद जिले का है, जहां तैनात एक दारोगा का आरोप है कि सिपाही ने उसे जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया है। उन्होंने इसकी शिकायत आला अधिकारियों से कर कार्रवाई की मांग की है। मामले का संज्ञान लेकर इसकी जांच सीओ सिविल लाइंस को सौंपी है। लेकिन, अभी तक किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मामला मुरादाबाद की अगवानपुर पुलिस चौकी का है। अगवानपुर चौकी पर तैनात दारोगा प्रेमपाल सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह को वह सोए हुए थे। इसी दौरान चौकी पर तैनात सिपाही उसके पास आया। कहने लगा कि चौकी में झाड़ू लगाया करो। नहीं लगानी है तो सफाई कर्मचारी के लिए एक हजार रुपये देने होंगे। दारोगा ने सिपाही की बात का विरोध किया। जिसके बाद सिपाही भड़क गया।
आरोप है कि सिपाही ने दारोगा को जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपमानित किया। दारोगा ने इसकी शिकायत पहले चौकी प्रभारी मृदुल कुमार से की और फिर सिविल लाइंस इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह को जानकारी दी।
एसएसपी ने बैठाई जांच
इसी दौरान पता लगने पर एक यू-ट्यूबर ने दारोगा की फोटो लगाकर उसकी मदद की मांग करते हुए मैसेज इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर दिया। मामला इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल होने पर एसएसपी ने इसका संज्ञान लिया। उन्होंने इस प्रकरण की जांच सीओ सिविल लाइंस को करने के आदेश दे दिए। लेकिन, अभी तक जांच पूरी नहीं हो सकी है।
Also read: Diwali 2022: दिवाली पर मुस्तैद रही UP Police, DGP मुख्यालय ने रखी कड़ी नजर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )