देखिए डीजीपी साहब…ये क्या हो रहा यूपी पुलिस में, एक और सिपाही ने कर ली आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में पुलिसकर्मियों की आत्महत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती 10 अक्टूबर को गाजियाबाद में जहां सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वहीं, शनिवार को हरदोई जिले में एक सिपाही ने गमछा से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सिपाही की आत्महत्या की सूचना मिलते पुलिस अधीक्षक समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

 

एक और सिपाही ने दे दी जान

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हरदोई जिले की पुलिस लाइन में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान (सिपाही) ने आत्महत्या कर ली है। सूत्र बताते हैं कि आत्महत्या करने वाले सिपाही का नाम संदीप यादव है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, सिपाही संदीप ने पुलिस लाइन में गमछे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।

 

Also Read : गाजियाबाद में सब इंस्पेक्टर विजय थानुआ ने खुद को सिर में मारी गोली

वहीं, सिपाही की मौत की सूचना मिलते ही हरदोई जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। सूत्र का कहना है कि फिलहाल सिपाही द्वारा आत्महत्या करने की वजह का पता नहीं चल पाया है।

 

नहीं थम रहा आत्महत्या का सिलसिला

बीते दिनों में यूपी पुलिस के कई जवानों ने आत्महत्या कर ली। बीते 10 अक्टूबर को गाजियाबाद जिले के थाना कविनगर में तैनात सब इंस्पेक्टरने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा था कि सब इंस्पेक्टर काफी दिनों से डिप्रेशन में था और इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। सूत्रों ने बताया कि मथुरा में किसी मुकदमे में फंसने की वजह से सब इंस्पेक्टर विजय थानुआ डिप्रेशन में चल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने थाने में खुद को गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

 

Also Read : यूपीवालों तैयार रहिए…22 तारीख से तीन दिन की छुट्टी पर जा सकती है पुलिस

 

वहीं, आला अधिकारियों द्वारा मानसिक तौर पर प्रताड़ित जाने का आरोप लगाते हुए बाराबंकी की हैदरगढ़ कोतवाली में तैनात महिला आरक्षी मोनिका ने 30 सितंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मोनिका के पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें एसएचओ की कारस्तानी बयां की गई। मृतक मोनिका ने सुसाइड नोट मे लिखा कि उसे मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा था।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )