मेरठ: ड्यूटी के समय दिल्ली के होटल में पूर्व सांसद के बेटे संग पार्टी करते सिपाही का वीडियो वायरल, SSP ने बैठाई जांच

 

उत्तर प्रदेश में आए दिन कोई न कोई सत्ता की हनक दिखाता रहता है। इसके लिए खासकर लोग पुलिस का इस्तेमाल करते हैं। मामला मेरठ जिले का है, जहां मेरठ में पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे साकिब अखलाक के साथ कोतवाली में तैनात सिपाही हसनैन की वीडियो वायरल हो गई। वायरल वीडियो दिल्ली के होटल लीला की बताई गई है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि नाइट ड्यूटी के दौरान सिपाही वहां पार्टी में कैसे पहुंचा ?

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, मेरठ के पूर्व सांसद के बेटे साकिब अखलाक की ससुराल दिल्ली में बुधवार को शादी का कार्यक्रम था। कार्यक्रम दिल्ली स्थित लीला होटल में रखा गया। शादी में साकिब अखलाक अपने दोस्तों के साथ एक पुलिसकर्मी को लेकर पहुंच गए। जिसका वीडियो भी बनाया गया। जैसे ही इसका संज्ञान एसएसपी ने लिया, वैसे ही उन्होंने जांच बैठा दी।

जांच में ये बात सामने आई कि उक्त पुलिसकर्मी हसनैन है, जोकि गुदड़ी बाजार, कोतवाली पुलिस चौकी पर तैनात बताया है। पुलिसकर्मी को सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने मौखिक परमीशन देकर शादी समारोह में भेजा था। जिसके बाद एसएसपी का पारा भी हाई हो गया।

एसपी सिटी कर रहे जांच

मामले में अब एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना कि पूर्व सांसद के बेटे के साथ पुलिसकर्मी कैसे गया है। इसकी जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।

Also read: कन्नौज: लहूलुहान लड़की को देख Video बनाते रहे लोग, चौकी इंचार्ज ने पहुंचते ही गोदी में उठाकर पहुंचाया अस्पताल

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )