कोरोना पर योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, UP में जांच की कीमत हुई आधी, घर बैठे सैंपल देने के लिए करना होगा इतना भुगतान

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने कोरोना को लेकर बड़ी राहत दी है. सीएम के निर्देश पर कोविड टेस्ट की कीमत (Corona Test Rate In UP) आधी कर दी गईि है. प्राइवेट हॉस्पिटलों में प्राइवेट लैब को अगर सैंपल को जांच के लिए भेजा जाता है तो उसके एवज में 700 रुपये (जीएसटी सहित) का भुगतान करना होगा. यदि प्राइवेट लैब की ओर से किसी व्यक्ति के घर जाकर सैंपल लिया जाता है तो 900 रुपये (जीएसटी सहित) चार्ज किए जाएंगे.


पहले देने पड़ते थे 1600 रूपए

शासन ने मंगलवार को कोरोना जांच की नई दरें निर्धारित कर दीं हैं. उत्तर प्रदेश चिकित्सा विभाग ने निजी प्रयोगशालाओं द्वारा कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच का शुल्क 1600 रुपये से घटाकर 700 रुपये कर दिया है. जबकि घर पर टेस्ट कराने के लिए 900 रुपये देने होंगे. निजी लैब में कोरोना वायरस (Coronavirus) की जांच को लेकर उत्‍तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने नए निर्देश जारी किए हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश चिकित्सा विभाग ने निजी प्रयोगशालाओं द्वारा कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच का शुल्क 1600 रुपये कर किया था.


उधर, केंद्र की तर्ज पर योगी सरकार ने भी सोमवार को अनलॉक के नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि जिन जिलों में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है, वहां कार्यालयों में कर्मचारियों को अलग-अलग समय पर बुलाया जाएगा. इसके अलावा गाइडलाइंस में कई और सख्ती भी की गई हैं. ये गाइडलाइंस मंगलवार से लागू हो गई हैं. गाइडलाइंस के मुताबिक, प्रदेश में कंटेनमेंट जोन के बाहर बिना केंद्र की अनुमति के स्थानीय स्तर पर किसी भी तरह का लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकेगा. हालांकि, कोविड का प्रसार रोकने के लिए हालात के मुताबिक नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकेगा.


Also Read: UP को 2022 तक मिलेगा भारत का सबसे आधुनिक और बड़ा डेटा सेंटर, 20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )