बुलंदशहर हिंसा: मुख्य आरोपी योगेश सहित 16 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट, पुलिस की दबिश जारी

बुलंदशहर में हुई हिंसा के मामले में 27 नामजद और 60 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी और पुलिस ने 4 नामजद और 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. आपको बता दे कि बुलंदशहर के स्याना में गोकशी को लेकर हुई हिंसा के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी योगेश राज समेत 16 नामजद आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस महाब, नयाबांस अमेट, चिंगरावठी एवं अन्य दूसरे गांवों में लगातार दबिश दे रही है. साथ ही इस मामले में नामजद फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

 

वीडियो फुटेज से पहचान के बाद हुई गिरफ़्तारी, कुर्की की कार्रवाई होगी

वीडियो फुटेज से पहचान करने के बाद बुधवार को पुलिस ने दोनों नामजद आरोपी मोहित और नितिन को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों आरोपी चिंगरावठी गांव के है. इससे पहले जीतू फौजी समेत 9 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. 1 महीने के अतर्गत आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने या सरेंडर नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. फरार चल रहे मुख्य आरोपी योगेश राज सहित 27 अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बुधवार को पुलिस ने कोर्ट से एनबीडब्लू का आदेश प्राप्त किया. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

 

हिंसा में दूसरे मृतक सुमित के पिता ने दी आत्मदाह की धमकी

बुलंदशहर के स्याना में गोकशी को लेकर हुई हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के अलावा एक अन्य युवक सुमित की भी मौत हुई थी. इस मामले में मृतक सुमित के पिता अमरजीत सिंह ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर 18  दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. उन्होंने पूरी घटना की सीबीआई जांच की मांग भी की है.

 

Also Read: अच्छा होता योगी जी कुछ और भगवानों की जाति बता देते, हम अपनी जाति वाले भगवान से ही सब मांगते: अखिलेश यादव

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )