ट्विटर पर महिला के लिए अभद्र बाते लिखना भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ चंद्रशेखर रावण (Chandra Shekhar Ravan) को भारी पड़ गया है. उनके खिलाफ हैदराबाद में एफआईआर दर्झ कराई गई है. शिकायतकर्ता ने पुलिस से भीम चंद्रशेखर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. यह शिकायत टीम अग्निवीर की प्रेरणा थिरुवैपति और उनके गुरू संजीव संस्कृति की ओर से दर्ज कराई गई है. बता दें कि इससे पहले भीम आर्मी चीफ पर कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूपी डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को पत्र लिखा है.
![](https://breakingtube.com/wp-content/plugins/wp-ultimate-csv-importer/importExtensions/../assets/images/loading-image.jpg)
दरअसल, दरअसल, एक ट्विटर यूजर्स काजल त्रिवेदी (Kajal Trivedi) जो कि ट्विटर पर खुद को काजल हिंदुस्तानी (Kajal Hindustani, @kajal_jaihind) लिखती हैं, ने वीडियो जारी कर कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताते हुए निशाना साधा था. इस ट्वीट के रिप्लाई में कांग्रेस के समर्थन में चंद्रशेखर रावण उतर आए.
इस दौरान उन्होंने आपत्तिजनक बातें लिखीं. उन्होंने लिखा, ‘काजल ब्राह्मण तू राष्ट्रवादी है तो तुम्हारे दो लड़के हैं उसमें एक लड़के को अनुसूचित समाज से शादी करवादे दूसरे को भारतीय सेना में भेज दे. सोशल मीडिया पर भाजपा की दलाली करना बंद कर दे.’ इसके आगे भीग आर्मी चीफ ने बेहद घटिया बातें लिखीं. उन्होंने लिखा, “हमें सब पता है तू रात को किसका बिस्तर गर्म करती है, दलाल दलाली ही कर सकते हैं”. हालांकि ये ट्वीट 21 मार्च 2018 है लेकिन बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.
वहीं इस मामले पर काजल हिंदुस्तानी ने Breakingtube.com से बातचीत में कहा कि जब आप किसी महिला को तर्को में न हरा पाएं तो उसके कैरेक्टर पर सवाल खड़े कर दीजिए. उन्होंने कहा कि जो लोग सामाजिक न्याय, फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन और बराबरी के झंडेबरदार बने फिरते हैं वो एक महिला के लिए कैसी गिरी हुई सोंच रखते हैं ये आज सबने देख लिया. मेरे लिए इतनी गंदी बातें लिखी क्योंकि मैं ब्राह्मण हूं, क्या ब्राह्मण होना गुनाह है ?
काजल ने कहा कि बराबरी पर लेक्चर देने वाले को मेरे आगे बढ़ने से दिक्कत है क्योंकि मैं एक महिला हूूं. जो सामाजिक बराबरी की बात करते हैं उन्होंने मुझे इसलिए गाली दी क्योंकि मैं एक ब्राह्मण हूं. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर ने मेरे छोटे-छोटे बच्चों को भी बीच में घसीटा. बच्चें जब बड़े होंगे जहां चाहेंगे वहां शादी करेंगे ये कौन होते हैं बताने वाले कि इससे शादी करें या उससे कर करें. उन्होंने कहा कि यही है इन सामाजिक बराबरी, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की तथाकथित मशाल लिए घूम रहे लोगों की सच्चाई.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )