लखनऊ: सिपाही को मारी थी गोली, अब एनकाउंटर में बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ में बीती रात पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सिपाही को गोली मारने वाला बदमाश गिरफ्तार हुआ है। दरअसल, एसीपी कृष्णानगर के नेतृत्व में पुलिस ने वांछित की घेराबन्दी की। इस दौरान आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में गोली बदमाश के पैर में जा लगी और वो घायल हो गया। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके अस्पताल भेजा है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, सिंगारनगर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार को चेकिंग के समय पल्सर सवार दो युवक संदिग्ध दिखे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बाइक पर सवार एक युवक ने गोली चला दी। इस पर पुलिस ने भी गोली चलायी जो एक लुटेरे के पैर में लगी, जिसकी वजह से बदमाश वहीं गिर पड़ा। उसका साथी काकोरी निवासी रामू मौका पाकर फरार हो गया। लुटेरे की पहचान विशाल के रूप में हुई। मौके से डीसीपी दिनेश सिंह, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा समेत कई अधिकारी वहां पहुंच गए थे।


Also read: 69000 शिक्षक भर्ती: फर्जीवाड़े के खुलासे के पीछे है इन IPS अफसरों की मेहनत, CBI की तर्ज पर किया काम


कमिश्नर ने की ईनाम देने की घोषणा

पूछताछ में विशाल ने बताया कि पांच मार्च 2019 को आरोपित ने एक सिपाही को गोली मार दी थी। गोली सिपाही की रीढ़ की हड्डी के पास लगी थी। यही नहीं विशाल ने हाल में ही मानकनगर और आलमबाग थाना क्षेत्र में लूट की घटना को भी अंजाम दिया था। मुठभेड़ के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने लुटेरे के साथ मुठभेड़ में शामिल टीम को 25 हजार का पुरस्कार की घोषणा की है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )