साइबर क्राइम (Cyber Crime) के लिए बदनाम होते जा रहे मथुरा (Mathura) को उत्तर प्रदेश का जामताड़ा कहा जाने लगा है। यही वजह है कि अब यहां साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए जल्द ही साइबर थाना (Cyber Police Station) खुलने जा रहा है। साइबर अपराधियों के गढ़ में खुलने जा रहे इस थाने के लिए पुलिस विभाग ने जमीन चिह्नित कर ली है।
गोवर्धन तहसील में होगा साइबर थाना
जानकारी के अनुसार, गोवर्धन थाना क्षेत्र के 6 से ज्यादा गांव साइबर ठगी के लिए बदनाम हो चुके हैं। यहां के अधिकतर युवा साइबर ठगी के काम को अंजाम दे रहे हैं। वर्धन थाना क्षेत्र के गांव दौसेरस, मुड़ सेरस और दौलतपुर गांव में लोग दिन में जाने से भी डरते हैं। ऐसे में साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस विभाग ने बरसाना और थाना गोवर्धन की सीमा पर बसे इन गांव के बीच ही साइबर थाना खोलने का निर्णय लिया है।
2 एकड़ से ज्यादा जमीन चिन्हित
साइबर थाना खोलने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस विभाग ने हाथिया, दौसेरास, मूड सेरस और दौलतपुर गांव के बीच जमीन चिह्नित की है। ग्राम सभा की भूमि को लेने के लिए तहसील से प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। यहां करीब 2 एकड़ से ज्यादा जमीन चिह्नित की गई है।
40 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती
साइबर थाना साइबर अपराधियों के गढ़ में खोलने जा रही मथुरा पुलिस इस थाना पर 40 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात करेगी। यहां एक थाना प्रभारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक, उप निरीक्षक, मुंशी, हेड मुहारिर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल तैनात किए जाएंगे। यहां ऐसे पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा जो साइबर में एक्सपर्ट हों।
Also Read: महिला इंस्पेक्टर के हाथों होगी UP के हर जिले के एक थाने की कमान, CM योगी ने जारी किया आदेश
साइबर क्राइम के मामले में दूसरे नंबर पर मथुरा
दरअसल, आईआईटी कानपुर में स्थापित गैर लाभकारी स्टार्ट अप फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन ने हाल ही में साइबर अपराध पर रिसर्च की है। इस रिसर्च में मथुरा में देश में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा साइबर अपराध होना पाया है। यहां देश भर में हो रहे साइबर अपराधों के कुल प्रतिशत का 12 फीसदी अपराध को अंजाम दिया जा रहा है। पहले स्थान पर राजस्थान का भरतपुर है। जहां 18 फीसदी साइबर अपराध हो रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )