अभी तक नेताओं को फोनकर रगंदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में सामने आ रहे थे। लेकिन उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में अपराधियों पर गुंडई का ऐसा नशा चढ़ा है कि वो अब पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।
अपराधी बोला- कहीं रास्ते में मिले तो पिकअप चढ़ाकर जान ले लूंगा
सूत्रों से मिली जानाकारी के मुताबिक, आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाल के प्रभारी जितेंद्र कुमार राय से थाने के सीयूजी नंबर पर फोन करके 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। यही नहीं, रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी तक दी गई है। वहीं, एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुए दारोगा जितेंद्र कुमार राय ने बताया कि फूलपुर कोतवाल नागेश उपाध्याय शुक्रवार को छुट्टी पर थे। ऐसे में वही कोतवाली के प्रभारी थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सीयूजी नंबर भी मेरे पास मौजूद था। जितेंद्र कुमार राय ने बताया कि जब वह दोपहर में कोतवाली परिसर में कार्य निपटा रहे थे, तभी थाने के सीयूजी नंबर पर फोन आया।
Also Read: विजय दिवस: जब 93,000 पाक सैनिकों को भारत ने घुटने टेकने पर किया था मजबूर, यहाँ पढ़े पूरी कहानी
दारोगा ने बताया कि फोन उठाते ही आरोपी ने पहले तो गालियां देने शुरू कर दी। इसके बाद उनसे 20 लाख रुपए की रंगदारी मांग गई। फोन करने वाले ने कहा कि तुम और तुम्हारी पुलिस हम लोगों के पेट पर लात मार रही है। उसने कहा कि अगर निगरानी बंद नहीं की तो किसी भी समय रास्ते में मिलने पर पिकअप चढ़ाकर तुम्हें मार दिया जाएगा।
पशु तस्करों पर जताया जा रहा शक
फोन करने वाले बदमाश ने यहां तक कहा कि अगर अपने परिवार और अपनी खैर चाहते हो तो पीछा करना बंद कर दो। हालांकि, धमकी भरा फोन आने की जानकारी जितेंद्र राय ने आलाधिकारियों को दे दी है। एसपी ग्रामीण के आदेश पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
वहीं, इस धमकी भरे फोन के पीछे पशु तस्करों के होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि दो दिन पहले जहानागंज थाना क्षेत्र के बजहां पुल के पास पुलिस से मुठभेड़ में घायल होने के बाद पशु तस्करों का सरगना एक साथी के साथ गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )