दिल्ली: सोमवार शाम 6:55 बजे दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास पार्किंग में खड़ी एक कार में जोरदार धमाका हुआ। ब्लास्ट के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि पास में खड़ी 5 से ज्यादा गाड़ियां जल गईं। धमाके में कई लोगों की मौत हो गई है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती,
मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें तुरंत LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फायर विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और उन्होंने बताया कि धमाके के कारणों की जांच की जा रही है।
#दिल्ली
▶️लाल किले के पास लाजपत राय मार्केट में जोरदार धमाका।
▶️गाड़ियों में लगी आग और दुकानों के शीशे भी टूटे।
▶️लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास का मामला।
▶️हादसे में कई लोग घायल, 1 की मौत। @DelhiPolice। #Lalkila । #lalkilametrostation ।#Blast #Delhi pic.twitter.com/oc1mfwGBfE— Breaking Tube (@BreakingTubeX) November 10, 2025
पुलिस जांच और हाई अलर्ट
पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। सुरक्षा कारणों से दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है और अधिकारियों ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।




















































