प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन (Birthday) पर शनिवार को लखनऊ में रक्तदान अमृत महोत्सव का धूमधाम से आगाज हुआ। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने सिविल अस्पताल पहुंच रक्तदान अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया और खुद रक्तदान (Donate Blood) किया। साथ ही प्रदेशवासियों से रक्तदान की अपील की।
लखनऊ के 46 स्थानों पर रक्तदान अमृत महोत्सव हो रहा है। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सिविल अस्पताल में सुबह रक्तदान महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने रक्तदान कर लोगों से इस नेक काम में सहभागी बनने की अपील की। रक्तदान के बाद उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अगवाई में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। तरक्की कर रहा है। गरीबों के जीवन स्तर में सुधार आ रहा है। गरीबों की कल्याणकारी योजनाएं ईमानदारी से लागू हो रही हैं। गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।
प्रधानमंत्री ने मुसीबत से बचाया
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ देश को आगे बढ़ाया, बल्कि जनता के सुरक्षा कवच बने। कोरोना वायरस से अपनी सूझबूझ व रणनीति से मुकाबला किया। अर्थव्यवस्था को भी बरकरार रखा। जबकि दूसरे देशों में में संक्रमण का भयानक रूप देखने को मिला। अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हुई।
देश प्रगति पथ पर ऐसे ही आगे बढ़े
डिप्टी सीएम ने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री को चाहती है। हम सब ईश्वर से कामना करते हैं कि वह स्वस्थ रहें। देश को प्रगति पथ पर आगे ले जाएं।
आज देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री श्री @narendramodi जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर "रक्तदान अमृत महोत्सव" अंतर्गत डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का उदघाटन कर रक्तदान करते हुए। pic.twitter.com/lDdCOZVgch
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) September 17, 2022
रक्तदान कर जरूरतमंदों की जान बचाने में भागीदार बने
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने के लिए अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। इस मौके पर सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ आनंद ओझा, सीएमएस डॉक्टर आरपी सिंह ने रक्तदान के बाद डिप्टी सीएम को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )