भले ही उत्तर प्रदेश में अभी भी कोरोना वायरस का खतरा टला ना हो, बावजूद इसके लोगों ने मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस का नियम फॉलो करना बन्द कर दिया है। इसी को देखते हुए आज डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने पुलिसकर्मियों को साफ तौरपर निर्देश दिए हैं। जिसके अन्तर्गत उन्होंने कहा है कि जिस क्षेत्र में लोगों में मास्क नहीं लगाया वहां के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होना तय है।
डीजीपी ने कहा ये
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए आए दिन सीएम योगी और डीजीपी निर्देश देते रहते हैं। बावजूद इसके लोग समझ नहीं रहे। इसी के लिए अब डीजीपी ने कहा है कि प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए अब दूसरे थानों की पुलिस भेजकर औचक जांच कराई जाएगी। मास्क न पहनने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। अगर क्षेत्र में अधिक संख्या में लोग बिना मास्क के मिलेंगे तो संबंधित क्षेत्र के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ से होगी शुरुआत
ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि क्षेत्र के चौकी इंचार्ज या थानेदार का परिचय देने से आपको राहत ना मिले। हाईकोर्ट ने हाल ही में लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज और वाराणसी में बड़ी संख्या में लोगों के मास्क न पहनने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस अफसरों को इसका पालन कराने का निर्देश दिया था। पहले चरण में लखनऊ में इसकी शुरुआत होगी। इसके सफल होने के बाद ही अन्य शहरों में पहल की शुरुआत होगी।
Also Read: सलाखों के पीछे से चीखते रहे अर्नब, मुझे मारा गया- मुझे मारा गया, पुलिस ने दबाई आवाज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )