Dhanteras 2020: धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा मानी जाती है शुभ, अपनी राशि के अनुसार करें खरीदारी

स्पेशल न्यूज़: इस साल 13 नवंबर को धनतेरस का त्यौहार पड़ने वाला है. इसके साथ ही 12 नवंबर से ही दीपोत्सव शुरू हो जाएगा, जो 5 दिवसीय उत्सव है. इस वर्ष पंचांग भेद के चलते 13 तारीख को भी त्रयोदशी तिथि ही रहेगी. कुछ महान ज्योतिषाचार्य के अनुसार, धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि और यमराज की विशेष पूजा की जाती है. अगर व्यक्ति इस दिन अपनी राशि के मुताबिक करने की परंपरा है. इस तिथि पर अपनी राशि के अनुसार खरीदारी भी की जा सकती है.


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, देवताओं और दानवों ने समुद्र मंथन किया था. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर मंथन से भगवान धन्वंतरि प्रकट हुए थे. ये अमृत कलश के साथ प्रकट हुए थे. यह भी कहा जाता है कि भगवान धन्वंतरि आयुर्वेद के देवता हैं. इनकी पूजा अच्छे स्वास्थ्य के लिए की जाती है. जिस दिन धनतेरस की पूजा की जाती है उस दिन यमराज को भी पूजा जाता है. अगर व्यक्ति इस दिन खरीदारी करता है तो उसका महत्व बहुत ज्यादा है. इस दिन व्यक्ति अगर राशि के मुताबिक, खरीदारी करता है तो यह बेहद शुभ होता है. आइए जानते हैं धनतेरस पर राशि के अनुसार कौन-कौन सी चीजें खरीद सकते हैं.


मेष- सोना, चांदी, बर्तन, गहने, हीरा, वस्त्र आदि चीजें खरीदना इस दिन बेहद शुभ होता है.


वृषभ- सोना, चांदी, पीतल, कांसा, हीरा, कम्प्यूटर, बर्तन, केसर, चंदन आदि चीजें खरीदना इस दिन बेहद शुभ होता है.


मिथुन- जमीन, मकान, प्लॉट, मूंगा, सोना, चांदी आदि चीजें खरीदना इस दिन बेहद शुभ होता है.


कर्क- सोना, चांदी, वाहन, आभूषण और पुरानी चीजें खरीदना इस दिन बेहद शुभ होता है.


सिंह- वाहन, बिजली उपकरण, सोना, चांदी, तांबा, पीतल, बर्तन, लकड़ी के सामान चीजें खरीदना इस दिन बेहद शुभ होता है.


कन्या- जमीन, घर आदि चीजें खरीदना इस दिन बेहद शुभ होता है. चांदी खरीदने से बचना चाहिए.


तुला- इस राशि के लोग संतोष बनाए रखें और निवेश से बचें. जो भी खरीदें परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम से ही करें.


वृश्चिक- सोना, चांदी, बर्तन, पीतल, वस्त्र, लोहा आदि चीजें खरीदना इस दिन बेहद शुभ होता है.


धनु- जमीन-जायदाद खरीदने से विशेष लाभ हो सकता है. अगर इस दिन व्यक्ति मूल्यवान धातुओं को खरीदता है तो इससे लाभ मिल सकता है.


मकर- हर तरह की वस्तु खरीदी जा सकती हैं. यह समय आपके लिए बेहद अच्छा है. वस्त्र और सोना खरीदना इस दिन बेहद शुभ होता है.


कुंभ- किताबें, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स, लकड़ी का फर्नीचर और घर में सजावट की चीजें खरीदना इस दिन बेहद शुभ होता है.


मीन- सोने-चांदी, रत्न आदि चीजें खरीदना इस दिन बेहद शुभ होता है. वस्त्र और आभूषण भी खरीद सकते हैं.


Also Read: Dhanteras 2020: धनतेरस पर भूलकर भी घर न लाएं ये चीजें, रुक जाती है उन्नति 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )