UP में फिल्म सिटी के लिए DPR तैयार, सोमवार को इन 4 कंपनियों में से एक होगी सेलेक्ट

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर के युमना प्राधिकरण क्षेत्र के रबूपुरा व जेवर क्षेत्र में बन रही फिल्म सिटी (Film City in UP) के निर्माण के लिए शुक्रवार को टेक्निकल बिड में चयनित चार कंपनियों ने प्रजेंटेशन दिया। अब सोमवार को फिल्म सिटी की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के लिए कंपनी का चयन किया जाएगा। इसी दिन फाइनेंशियल बिड भी खोली जाएगी। जानकारी के अनुसार, यमुना प्राधिकरण की ओर से एक हजार एकड़ में दुनिया की सबसे बेहतरीन फिल्म सिटी के निर्माण कराने की योजना है।


पिछले सप्ताह डीपीआर बनाने के लिए एनडीएस आर्ट व‌र्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड, सीपी कुकरेजा आर्किटेक्ट्स, सीबीआरई साउथ एशिया प्रिवा व एगिस इंडिया कंसल्टिंग इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड ने निविदा डाली थीं। शुक्रवार को कंपनियों ने अपना प्रस्तुतिकरण दिया है। इस बाबत यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह व अन्य अधिकारियों ने कंपनी द्वारा दिए गए प्रस्तुतीकरण में एक-एक पहलू को गौर से सुना।


Also Read: UP में अब फसल के साथ बिजली भी पैदा करेगा किसान, खरीदेगी सरकार: श्रीकांत शर्मा


कंपनियों ने बताया कि किस तरह वे दुनिया की सबसे बेहतरीन फिल्म सिटी का डिजाइन बनाया जाएगा। वहीं, यमुना प्राधिकरण अधिकारियों ने कहा कि दुनिया की सभी फिल्म सिटी का भ्रमण किया जाए। सभी की अच्छी चीजों को शामिल कर डिजाइन बनाया जाए। सोमवार को कंपनी का चयन कर फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। इसके बाद चयनित कंपनी मुंबई, हैदराबाद समेत विश्व के अन्य शहरों में बनी फिल्म सिटी का जायजा लेने के बाद माडल प्रदेश सरकार को सौंपेगी।


Also Read: Samsung को भाया योगी का UP, चीन से कारोबार समेटकर प्रदेश में करेगा स्थापित, होगा 4825 करोड़ का निवेश


प्राधिकरण द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी मॉडल) पर फिल्म सिटी को बनाने पर विचार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव ने बताया कि नोएडा में फिल्म सिटी बनने से प्रदेश के करीब एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। फिल्म सिटी के अंदर हेलीकाप्टर उतारने के लिए हेलीपैड स्टूडियो भी बनेगा। फिल्म सिटी के अंदर फिल्म से जुड़ी दुनिया की सारी सुख सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मुंबई ही नहीं, विदेशों से भी लोग शूटिंग करने यहां आएंगे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )