यूपी: दारोगा के सामने युवक ने सिपाही को दी गोली मारने की धमकी, मूकदर्शक बनी रही पुलिस!

उत्तर प्रदेश में दबंगों के हौसले काफी बुलंद होते जा रहे हैं। दरअसल, एक कन्नौज पुलिस एक युवक का मेडिकल कराने पहुंची हुई थी। इसी दौरान शराब के नशे में धुत युवक ने जमकर हंगामा काटा। इतना ही नहीं उसने दारोगा के सामने ही सिपाही को गोली मारने की धमकी तक दे डाली। जिसके बाद उसका मेडिकल कराकर जेल भेज दिया गया और चालान कर दिया गया।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, कन्नौज सदर कोतवाली के होली मोहल्ला निवासी हरिशंकर कटियार शराब के नशे में मानीमऊ रेलवे क्रॉसिंग के पास लोगों के साथ गाली गलौज कर रहा था। उसी दौरान दारोगा गौरव कुमार गश्त पर निकले थे। युवक को अभद्रता करता दारोगा ने युवक को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने बाद पुलिस मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।


Also Read: मंदिर में नमाज पर बड़ा खुलासा, CAA विरोध प्रदर्शन में शामिल था फैसल खान, पुजारी ने बताया ‘नमाज जिहाद’


सिपाही को दी गोली मारने की धमकी

मेडिकल के दौरान अस्पताल में युवक ने जमकर हंगामा काटा। युवक ने डॉक्टर से अभद्रता की तो दारोगा के सामने ही साथी सिपाहियों के बीच एक सिपाही को गोली मारने की धमकी दे डाली। इस दौरान दारोगा और सभी पुलिस कर्मी मूकदर्शक बनी रही। हालाँकि मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस ने युवक को शांतिभंग में चालान कर जेल भेज दिया है। उसके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )