माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड कॉन्टेंट क्रिएटर्स को भुगतान करना शुरू करेगा। कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि ट्विटर कुछ हफ्तों में क्रिएटर्स के रिप्लाई में दिखाए जाने वाले ऐड्स के लिए उन्हें पेमेंट करना शुरू करेगा। क्रिएटर्स को फर्स्ट ब्लॉक में टोटल 5 मिलियन डॉलर (41 करोड़ रुपए) का पेमेंट किया जाएगा। मस्क ने आगे कहा कि ध्यान दें, भुगतान वेरिफाइड क्रिएटर्स को किया जाएगा और वो भी वेरिफाइड यूजर्स द्वारा विज्ञापन देखे जाने पर ही यह मान्य होगा।
In a few weeks, X/Twitter will start paying creators for ads served in their replies. First block payment totals $5M.
Note, the creator must be verified and only ads served to verified users count.
— Elon Musk (@elonmusk) June 9, 2023
बता दें कि हाल में लिंडा याकारिनो ने ट्विटर के नए सीईओ के रूप में ऑफिशियली कार्यभार संभाला था। एनबीसी यूनिवर्सल में ग्लोबल ऐडवरटाइजिंग एंड पार्टनरशिप की चेयरमैन रहीं याकारिनो ने ट्विटर में उनके साथ काम करने के लिए एनबीसी यूनिवर्सल के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट जो बेनारोच को भी हायर किया था। बेनारोच याकारिनो के भरोसेमंद सलाहकार रहे हैं।
Also Read: RBI MPC Meeting: लगातार दूसरी बार Repo Rate में बदलाव नहीं, विकास दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने पिछले महीने नए सीईओ की जानकारी देते हुए लिखा था लिखा कि मैं ट्विटर के नए सीईओ के रूप में लिंडा याकारिनो का स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं! लिंडा मुख्य रूप से बिजनेस ऑपरेशन्स पर फोकस करेंगी, जबकि मैं प्रोडक्ट डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी पर ध्यान केंद्रित करूंगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )