बॉलीवुड: इंडस्ट्री के दमदार एक्टर खिलाडी कुमार की आगमी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को लेकर इन दिनों काफी घमासान छिड़ा हुआ है. अक्षय कुमार की फिल्म काफी समय से सुर्ख़ियों में बनी हुई है. इस फिल्म को महान राजा राजपूत पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर फिल्माया जाना है. अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी अपने करियर का पहला डेब्यू करने जा रहीं हैं. लेकिन फिल्म अब मुसीबत में घिरती दिख रही है. हाल ही में करणी सेना ने फिल्म के टाइटल को लेकर आपत्ति जताई थी. अब फिल्म के नाम पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने आपत्ति जताई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दिनों चंडीगढ़ में क्षत्रिय महासभा के अगुवाई में फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया, साथ नारेबाजी भी हुई और अक्षय कुमार का पुतला भी जलाया गया. इस प्रदर्शन के दौरान लोगों का कहना है कि फिल्म का नाम ‘हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ या ‘सम्राट पृथ्वी राज चौहन’ होना चाहिए. उन लोगों का कहना है कि फिल्म का नाम सिर्फ ‘पृथ्वीराज’ नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें सम्मान देते हुए उनका पूरा नाम होना चाहिए. साथ ही इसके अलावा संगठन से जुड़े लोगों का मानना है कि फिल्म रिलीज होने से पहले क्षत्रिया और राजपूत समाज से जुड़े प्रतिनिधियों को यह फिल्म दिखाना चाहिए, ताकि उन्हें यह पता चल सके कि फिल्म में किसी तरह का कोई विवाद तो नहीं.
वहीँ कुछ लोगों का कहना यह भी है कि, इस फिल्म के खिलाफ बिलकुल वैसे ही प्रदर्शन किया जाएगा, जैसा कि ‘पद्मावत’ और जोधा अकबर’ जैसी फिल्मों के रिलीज के वक्त किया गया था. आपको बता दें, फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल यानी पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाते दिखाई देंगे. वहीं, मानुषी छिल्लर फिल्म में पृथ्वीराज चौहान की पत्नी संयुक्ता की भूमिका निभाएंगी. फिल्म का डायरेक्शन चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं और आदित्य चोपड़ा इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.
Also read: MUD BATH को एन्जॉय करते हुए Urvashi Rautela के शेयर की तस्वीर, साथ ही बताए क्या होते हैं इसके फायदे
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )