उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जनपद में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी नेता जुगेंद्र सिंह यादव (SP Leader Jugendra singh Yadav) पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। सपा नेता फरार चल रहा है। पुलिस ने उसके घर पर नोटिस भी चस्पा किया है। जिस मामले में सपा नेता पर इनाम घोषित किया गया है, वह दो साल पहले का है।
महिला ने लगाया था बेटे पर जानलेवा हमले का आरोप
एक महिला ने सपा नेता द्वारा बेटे पर जानलेवा हमला और लूट का आरोप लगाया था। महिला बीते 2 जून 2021 को अलीगंज थाना क्षेत्र में दवा लेने जा रही थी। आरोप है कि जब वह अकबरपुर कोट के पास पहुंची तो हमलावर दो गाड़ियों के साथ पहले से ही घात लगाए थे।
इस दौरान हमलावरों ने महिला के बेटे को गाड़ी में डाल लिया और फिर जमकर पीटा। महिला ने विरोध किया तो उस पर फायरिंग कर दी गई और पर्स मे रखे रुपए भी लूट लिए गए। यही नहीं, महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए थे।
एसएसपी ने घोषित किया 25 हजार का इनाम
इस मामले में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव के अलावा उनके बेटे पुष्पेंद्र यादव, भतीजे विनोद यादव और प्रमोद यादव, जुगेंद्र के भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनाथ यादव व उनके पुत्र विक्रांत यादव के विरुद्ध जानलेवा हमले और लूट की रिपोर्ट वर्ष 2021 में ही दर्ज कराई थी।
मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे हैं। अब इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही पुलिस उनकी तलाश भी कर रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )