इटावा: वारंटी गौ-तस्कर अनीस को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पत्थरबाजी, महिला सिपाही समेत 6 पुलिसकर्मी ज़ख्मी

यूपी के इटावा जिले में वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमले की खबर सामने आ रही है। इस हमले में महिला समेत 6 पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस टीम ने पांच आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया। कस्बा इंचार्ज राजेन्द्र सिंह ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बांधा डालने, बलवा, 7 सीएल समेत गंभीर धाराओं मुकदमा दर्ज कराया है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, इटावा की जसवंतनगर कोतवाली पुलिस शुक्रवार को पुलिस बल के साथ कटरा विल्लोचियान मोहल्ला निवासी आरोपी अनीस उर्फ साजन को पकड़ने मोहल्ले में गई। आरोपी अनीस उर्फ  सजान करीब दो माह से गौकसी के मामले में फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।


मोहल्ले में घुसने पर वारंटी के साथियों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। पुलिस कर्मियों ने गलियों व पेड़  की आड़  से खुद को सुरक्षित कर पांच आरोपियों को चिहिंत कर लिया। पथराव का फायदा उठाकर वारंटी अनीस फरार हो गया। पुलिस बल ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।


आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

इस पथराव के दौरान महिला सिपाही पूजा तिवारी, जगन देवी, सिपाही सलमान,गजराज,राजेश व अंकित घायल हो गए। कस्बा इंचार्ज राजेन्द्र सिंह ने मथुरा केदोता छाता मोहल्ला निवासी आरोपी वकील, फक्कड़पुरा निवासी इजहार, सुएैव, कसाई मोहल्ला निवासी साजिद व कटरा विल्लोचियान निवासी अफीस के खिलाफ  सरकारी काम में बांधा डालने, बलवा, 7 सीएल समेत गंभीर धाराओं मुकदमा दर्ज कराया।


Also Read: हरदोई: कोरोना संक्रमित सिपाही की मौत, विभाग में मचा हड़कंप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )