प्रदेश में साइबर फ्रॉड के मामले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि अब वो पुलिस अफसरों को भी अपना शिकार बनाने में जुटे हुए हैं. मामला प्रदेश के उन्नाव जिले का है, जहां के एएसपी ने फेसबुक पर पोस्ट करके अपने साथ हुई हैकिंग की जानकारी दी है. ASP ने साइबर हैकरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वहीं साइबर सेल की टीम हैकर्स की जानकारी जुटाने में लग गई है. जल्द ही आरोपियों को पतो लगा लिया जाएगा.
पोस्ट करके दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, अपर पुलिस अधीक्षक की फेसबुक आईडी हैक होने से उन्नाव के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. फेसबुक आईडी हैक हो जाने की जानकारी खुद अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट कर दी. शशि शेखर सिंह ने फेसबुक पर लिखा है कि “कृपया संज्ञान लें किसी आपराधिक व्यक्ति द्वारा मेरा फेसबुक आईडी हैक कर पैसे के लेनदेन का प्रयास किया जा रहा है. सावधान रहें.” इस पोस्ट के बाद तरह तरह के कमेंट आना शुरू हो गए हैं.
बोने – पाताल लोक से भी हैकर्स को ढूंढ निकालूंगा
मनोज कुमार ने कमेंट करते हुए लिखा है कि “आपका एकाउंट भी हैक कर लिया, लगता है. अनभिज्ञ है वो आपसे या आपकी सहज कार्य शैली का लाभ उठाना चाह रहा है.” वहीं शशि शेखर सिंह ने कमेंट में बताया है कि F.I.R. करा दिया है. पाताल लोक से भी ढूंढ निकालूंगा.
Also Read : फर्रुखाबाद पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, SP ने डेढ़ दर्जन दारोगाओं का बदला कार्यक्षेत्र