आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की इच्छा पर उन्नाव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने पर विचार कर रहा हूं। अगर यहां से चुनाव लड़ा तो मेरे 2 प्रमुख मुद्दे होंगे। एक सत्ता के संरक्षण में किया जा रहा अवैध खनन और दूसरा सरकारी जमीन पर कब्जा।
सरकार पर साधा निशाना
दरअसल, अमिताभ ठाकुर पार्टी के जिलाध्यक्ष हेमंत सिंह सेंगर के अनुरोध पर सोमवार की शाम कानपुर से वापस जाते समय गदनखेड़ा बाईपास चौराहा के निकट मोटर मार्केट में एक कार्यकर्ता के यहां कुछ देर रुके। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने विचार रखे।
उन्होंने कहा कि देश की सरकार दो तरह की नीति अपनाई जा रही है एक सत्ता पक्ष और दूसरी विपक्ष के लिए। सत्ता के सांसद, विधायक कुछ भी गलत कार्य करें कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, पूरी तरह क्षम्य है।
पुलिस का हो रहा गलत इस्तेमाल
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के नेता पर रिपोर्ट दर्ज कर रासुका लगाई जा रही है और उसकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। पुलिस का जो दुरुपयोग मौजूदा सरकार ने किया है वह आज तक किसी सरकार ने नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स एक उद्देश्य के लिए रह गई हैं कि केंद्र सरकार में बैठे लोगों की इच्छा पूर्ति के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि उन्नाव के जो तथ्य हमारे पास हैं उसको देखते हुए मेरी पार्टी के लोग चाह रहे हैं कि मैं चुनाव लड़ूं और मैं इस पर विचार कर रहा हूं।