आज यानी दस मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती चल रही है। इस दौरान प्रदेश भर में चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात है, ताकि कहीं कोई गड़बड़ी न होने पाए। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान खाकी वर्दी छोड़ कर राजनीति में कदम रखने वाले यूपी पुलिस के अफसर असीम अरुण ने कन्नौज से और राजेश्वर सिंह ने लखनऊ के सरोजनीनगर से धमाकेदार जीत हासिल की है। दोनों के समर्थकों में इस वक्त खुशी का माहौल है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में होली खेली जा रही है, दिवाली की तरह ही पटाखे चलाए जा रहे हैं।
हासिल की धमाकेदार जीत
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और ईडी के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह तो वहीं कन्नौज सदर से बीजेपी प्रत्याशी और कानपुर पूर्व पुलिस कमिश्नर ने धमाकेदार जीत हासिल की है। अगर वोटों की बात करें तो कन्नौज सदर से असीम अरुण 6 हजार 163 वोट से जीते हैं। असीम अरुण को 1 लाख 20 हजार 219 वोट मिले। इसके साथ ही राजेश्वर सिंह ने 12,400 वोटों से जीत हासिल की।
भारी मतों से हुए विजय
इस बार स्वाती सिंह का टिकट काटकर बीजेपी ने पूर्व ईडी अफसर राजेश्वर सिंह को मैदान में उतारा। राजेश्वर अपने निकतम प्रतिद्वंदी और समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी प्रो. अभिषेक मिश्र को 12500 मतों से चुनाव हराकर शीर्ष नेतृत्व पर खरा उतरे। वर्ष 2017 में भी यहां से भाजपा ने जीत दर्ज की थी। तब स्वाती सिंह ने बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ा था। बता दें कि लखनऊ में इसके अलावा कैंट विधानसभा सीट से कैबिनटे मंत्री ब्रजेश पाठक बड़े अंतर से जीत दर्ज कर चुके हैं। वहीं, पिछले 71 साल के इतिहास में पहली बार भाजपा ने मोहनलालगंज की सीट पर अपना परचम लहरा दिया है। यहां से अमरेश कुमार ने सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज को करीब आठ हजार वोटों से हराया।
कानपुर पुलिस कमिश्नर पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर पूर्व आइपीएस असीम अरुण पहली बार राजनीति में आए और भाजपा की टिकट पर सदर सीट पर चुनावी मैदान में उतरे। मतगणना के शुरुआती राउंड में पीछे चल रहे असीम ने बाद में बढ़त बनाई और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने सपा प्रत्याशी अनिल दोहरे को 6163 मत से हरा दिया है। असीम अरुण को 120219 मत मिले हैं, जबकि अनिल दोहरे को 114056 मत मिले।
Also Read: UP Election Results 2022: लखनऊ की 9 में से 6 सीटों पर भाजपा का दबदबा, 3 पर समाजवादी पार्टी को बढ़त
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )