जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML Hospital) में मंगलवार दोपहर 1 बजकर 12 मिनट पर अंतिम सांस ली। 79 वर्षीय मलिक लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। मलिक के निधन की जानकारी उनके एक्स हैंडल से पोस्ट कर दी गई है।
सत्यपाल मलिक को क्या बीमारी थी?
11 मई को उन्हें पेशाब से जुड़ी समस्या होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह किड़नी की समस्या से जूझ रहे थे, इस वजह से उन्हें आरएमएल अस्पताल के ICU में शिफ्ट करना पड़ा था। नेन्फ्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. महापात्रा की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने पर पिछले कई दिनों से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। आरएमएल में उनका मधुमेह, किडनी रोग और हाइपरटेंशन का इलाज चल रहा था।
झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस, ब्रेन स्ट्रोक के बाद बिगड़ी थी हालत
कई राज्यों में रहे राज्यपाल
वह बिहार, गोवा, मेघालय और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के पद पर रहे थे। उनके निधन पर देश के प्रमुख नेताओं ने एक्स पर पोस्ट कर शोक जताया है। उनको देश एक कुशल राजनीतिज्ञ के तौर पर जानता था।
6 साल पहले हटा था अनुच्छेद 370
सत्यपाल मालिक उस वक्त जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे, जब 6 साल पहले अनुच्छेद 370 खत्म हुआ था।। जिस कारण से जम्मू-कश्मीर को मिलने वाला स्पेशल स्टेटस खत्म हो गया था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर में काफी सुधार देखने को मिला था। इसी कारण से राज्य में आतंकी घटनाओं में कमी देखी गई।

















































