मेरठ: दारोगा बनकर होमगार्ड कर रहा था उगाही!, पुलिस भी हैरान

कई बार लोग पुलिसिया रोब जताने के लिए नकली पुलिसकर्मी बनकर निकल पड़ते हैं, जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ता है। मामला मेरठ जिले का है जहां एक युवक दारोगा बनकर उगाही करने पहुंच गया। जब लोगों को थोड़ा शक हुआ तो उन्होंने उसे घेर लिया और वीडियो बनाने लगे। मामला बढ़ते ही नकली दरोगा मौका पाकर वहां से रफूचक्कर हो गया।


खुद को बताया दारोगा

दैनिक जागरण अखबार की खबर के मुताबिक, मेरठ जिले ने लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की अहमद नगर कालोनी निवासी मुर्सलीन की घर के पास ही कचौरी की दुकान है। मंगलवार दोपहर को उसने दुकान खोल रखी थी। तभी दारोगा की वर्दी पहने एक युवक पहुंचा। उसने खुद को लिसाड़ी गेट थाने में तैनात बताया। पहले तो उसने हलवाई को जमकर हड़काया और थाने चलने के लिए कहा। कुछ देर बाद सेटिंग करने लगा।


दारोगा की इसी हरकत पर लोगों को शक हो गया तो उन्होंने इसकी वीडियो बनानी शुरू कर दी। इस दौरान वहां काफी लोग जमा हो गए और उन्होंने युवक को घेर लिया और पुलिस को फोन करके बुला लिया। पुलिस को फोन करते ही दारोगा घबरा गया और मौका पाकर वहां से फरार हो गया। कु्छ लोगों का कहना था कि युवक होमगार्ड है। उसने दारोगा की वर्दी पहन रखी थी।


पुलिस जांच में जुटी

पुलिस अफसरों की मानें तो इस बात की भी जांच की जाएगी कि वो असल में होमगार्ड भी था या नहीं। वहीं इलाके के थाना प्रभारी का कहना है कि उनके थाने में इस्लामुद्दीन नाम का कोई दारोगा नही है। हालांकि जब इस तरह की शिकायत सामने आई है तो जांच की जाएगी कि आखिर ये है कौन।


Also read: UP: फ्रंट लाइन पर न लगाई जाए इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी, ADG ने दिए आदेश


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )