Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करें ये शुभकामना संदेश

हिंदू मान्यताओं के अनुसार गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन माता पार्वती के पुत्र विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी या गणेश चौथ के नाम से जाना जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन देशभर में गणेश जी की खास पूजा की जाती है। इस दिन गणपति की मूर्ति की स्थापना की जाती है। लोग पंडाल और घर पर गणेश प्रतिमा स्थापित कर 10 दिनों तक उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। भारत के दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों में इस पर्व पर एक अलग ही धूम देखने को मिलती है। इस खास मौके पर आप भी अपने दोस्तो, रिश्तेदारों को गणेश चतुर्थी पर शेयर करें ये खास शुभकामना संदेश।

पग में फूल खिले,हर खुशी आपको मिले,
कभी ना हो दुखो का सामना,
यही है मेरी गणेश चतुर्थी पर शुभकामना!
गणेश चतुर्थी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,अपने हर भक्त से प्यार है!
गणेश चतुर्थी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

Also Read: Hartalika Teej 2023: आज है हरतालिका तीज, जानें पूजा विधि और महत्व, भूलकर भी न करें ये गलतियां

चलो खुशियों का जाम हो जाए, लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाएं,
खुशिया बाँट के हर जगह, आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो, हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे, इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति,
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है गणेश के द्वार, कुछ न कुछ उन्हें ज़रूर मिलता है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

गणपति आये हैं साथ खुशहाली लाये हैं,
गणेश जी के आशीर्वाद से ही हमने सुख के गीत गाये हैं।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Also Read: OPINION: निर्माण एवं सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा

आते बड़े धूम धाम से गणपति जी, जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर, हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें!

आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो, आपका दुख उंदर जैसा छोटा हो,
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो, आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें!

गणेश जी का रूप निराला है, चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत, उसे इन्हीं ने तो संभाला है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें!

धरती पर बारिश की बूंदे बरसे, आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेशजी से बस यही दुआ है, आप खुशी के लिए नहीं खुशी आप के लिए तरसे।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें!

आपका और खुशियों का जन्म – जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की, हर किसी की ज़ुबान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आये माई फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें!

Also Read: Janmashtami 2023: श्रीमद्भगवद्गीता के इन 11 रहस्यों को जानकर चौंक जाएंगे आप

गणेश जी आपको नूर दें, खुशियां आपको संपूर्ण दें,
आप जाएं गणेश जी के दर्शन को और गणेश जी आपको सुख संपत्ति भरपूर दें।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!

हर दिल में गणेश जी बसते हैं, हर इंसान में उनका वास है,
तभी तो यह त्यौहार सबके लिए खास है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें!

ढोल- ताशों का ज़ोर है, भजन में भक्त भाई विभोर हैं,
हर ओर गणपति बप्पा मोरया का ही शोर है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें!

एक, दो ,तीन ,चार, गणपति की जय जयकार,
पाँच, छः, सात, आठ, गणपति हैं सबके साथ।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें!

पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे,
लडुअन खाकर जो मूषक सवारे, वो हैं जय गणेश देवा हमारे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी

सुख मिले समृद्धि मिले, मिले खुशी अपार,
आपका जीवन सफल हो, जब आएं गणेश जी आपके द्वार।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना बने, अरज सुन मेरी,
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी, करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें!

गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन,
हर कोई हो स्नेह से बंधा, मन की भक्ति कर दे अर्पण।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें!

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )