उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को मोदीनगर में बागपत सीट से एनडीए के लोकसभा प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सांगवान के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कहा कि भारत रत्न चौधरी चरण सिंह का सपना था कि किसानों को सुविधा मिले। वही सपना पूरा किया जा रहा है।
तमाम योजनाए नए भारत की बन रहीं पहचान
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अन्नदाताओं के लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की, जिसका परिणाम हम सबके सामने है। चाहे पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए अन्नदाताओं का सम्मान हो, या भारत को दुनिया में सम्मान दिलाने का कार्य, ये तमाम योजनाएं नये भारत की पहचान बन रही हैं।
माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद मा.चौधरी जयन्त सिंह जी ने आज बागपत लोकसभा अंतर्गत मोदीनगर विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी डॉ० राजकुमार सांगवान जी के पक्ष में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित किया।@myogiadityanath@jayantrld pic.twitter.com/o3zNKvPYJs
— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) April 19, 2024
सीएम योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान चल रहा है। वोटिंग की स्पीड बताती है कि देश में फिर एक बार मोदी सरकार लाने के लिए लोगों में उतावलापन दिख रहा है। ऐसा होना लाजमी है क्योंकि जो हमारे पूर्वजों को सम्मान दें उनका सम्मान होना ही चाहिए। पहली बार चौधरी साहब को मोदी जी ने भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देकर हमारे यूपी का गौरव बढ़ाया है।
अच्छा नेता चुनसे से आते हैं अच्छे परिणाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम अच्छा नेता चुनते हैं तो परिणाम भी अच्छा आता है। आज 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जा चुका है, 50 करोड़ जनता का जनधन अकाउंट खुल चुका है, 12 करोड़ अन्नदाताओं को किसान सम्मान निधि और 12 करोड़ घरों में शौचालय के साथ ही 10 करोड़ माताओं को उज्ज्वला योजना से लाभान्वित किया जा चुका है।
सीएम योगी ने कहा कि अबकी बार 400 पार के लिए और मोदी सरकार के लिए बागपत में भी एनडीए के प्रत्याशी विजयी होने चाहिए। डॉ राजकुमार सांगवान जी जैसे कार्यकर्ता को जयंत चौधरी ने जनता की सेवा के लिए उतारा है, इसके लिए उन्हें धन्यवाद। एक सामान्य कार्यकर्ता जिसने चौधरी साहब के समय से उनके मूल्यों और आदर्शों पर कायम रहे, उन्हें जिताने और देश में कमल खिलाने के लिए बागपत में नल आवश्यक है। इसके लिए आपको राजकुमार सांगवान बनना पड़ेगा। एक एक वोट को नल चुनाव चिह्न के साथ जोड़ना होगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )